रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी केयर टेक्निशियन पाठ्यक्रम शुरू होगा. कोविड महामारी के दौरान इमरजेंसी केयर की बेहद जरूरत होती है. इसे देखते हुए ये फैसला लिया गया है कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में इमरजेंसी केयर टेक्निशियन का कोर्स शुरू किया जाए. एक वर्षीय सर्टिफिकेट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है.
इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी के साथ पास होना अनिवार्य होगा. इस कोर्स में एक्सरे, पैथोलॉजी, पैरामेडिकल टेक्निशियन आदि के पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे.
6 शासकीय मेडिकल कॉलेजों में जल्द शुरू होगा पाठ्यक्रम
प्रदेश के 6 शासकीय मेडिकल चिकित्सा महाविद्यालय - रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव व अम्बिकापुर में यह पाठ्यक्रम शीघ्र ही शुरू किया जाएगा. इस संबंध में चिकित्सा षिक्षा विभाग ने मंगलवार को स्वीकृति आदेश जारी कर दिया है.
छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15785 नए कोरोना मरीज, 210 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर का कहर
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बीच भी कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों में 210 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. रोजाना 200 से ज्यादा मरीजों की मौत छत्तीसगढ़ में हो रही है. राज्य में मंगलवार को 15,785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 11,308 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. छतीसगढ़ में मंगलवार को 57034 कोरोना टेस्ट हुए, जिसमें 15,785 लोग संक्रमित मिले.
छत्तीसगढ़ के लगभग आधे जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
कई जिलों में चौथी बार बढ़ा लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में कई जिलों में दोबारा लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.रायपुर जिला कलेक्टर ने हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं रायगढ़, बीजापुर और कांकेर में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. रायगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. रायपुर में अब 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले रायपुर में कम हुए हैं. हालांकि मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आई है.