रायपुर: 18 नवंबर को जिला योजना समिति का निर्वाचन सुबह 10:30 बजे किया जाएगा. जिला योजना समिति के सदस्य के चुनाव में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के सदस्य मतदान करेंगे.
रायपुर जिला योजना समिति निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया 18 नवंबर को जिला योजना समिति का निर्वाचन होना है. जिसमें 16 सदस्यों का निर्वाचन किया जाना है. हालांकि, एक सदस्य की सीट बिरगांव नगर निगम के लिए निर्धारित की गई है. जिसके चलते बिरगांव नगर निगम के चुनाव होने के बाद एक सदस्य का चुनाव होगा और कल होने वाले चुनाव में 15 सदस्य के लिए निर्वाचन किया जाएगा. जिला समिति में जिला पंचायत के 7 सदस्य, नगर निगम के 7 सदस्य, नगर पालिका और नगर पंचायत को मिलाकर 1 सदस्य का चुनाव होगा.
पढ़ें-आईसीयू पर दबाव, लेकिन लॉकडाउन नहीं है कोरोना का हल: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव
यह चुनाव प्रक्रिया थोड़ी अलग है. जिला पंचायत के 16 में से सदस्य अपने बीच के 7 सदस्यों का चयन करेंगे. उस दौरान प्रत्येक सदस्य को सात लोगों को चयन करने का अधिकार होगा. अगर सदस्य चाहे तो 7 से कम लोगों के सामने क्रॉस कर सकते हैं. यदि 7 से ज्यादा नामों पर चिन्ह लगाया गया, ऐसे में वह वोट निरस्त माना जाएगा. इसी तरह रायपुर नगर निगम के 70 सदस्य 7 का नामों का चयन करेंगे.
पढ़ें-'FCI के अलावा खरीदे गए सरप्लस पैडी से एथेनॉल बनाने की अनुमति, केरोसिन का कोटा बढ़ाने की मांग'
पीठासीन अधिकारी ने बताया कि जिला योजना समिति पंचायती राज योजना के संबंध में है. यह जिला प्रशासन और जिला योजना के अंतर्गत सुप्रीम बॉडी होती है. समिति में कुल 20 सदस्य होते हैं, जिले के अंतर्गत आने वाले निकायों में से समिति में सदस्यों का निर्वाचन होता है.
क्या काम करती है यह समिति ?
जिला में विकास कार्य और योजना को लेकर जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेने और अच्छी योजना बनाने के लिए यह समिति कार्य करती है. समिति के अध्यक्ष
प्रभारी मंत्री होते हैं. वहीं समिति का सचिव जिला कलेक्टर होता है. 2 सदस्यों को राज्य सरकार मनोनीत करती है और 16 सदस्यों के चयन निर्वाचन से किया जाता है.
जिला योजना समिति रायपुर के निर्वाचन के कार्यक्रम-
- 11:00 से 12:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया जाएगा
- 12:00 से 12:30 तक नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी
- दोपहर 1:30 से 2:15 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की जाएगी
- सदस्य का चुनाव करने होगा मतदान
- 4.15 बजे से मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी