रायपुर: छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का सबसे बड़ा संगठन "छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज" का चुनाव दिसंबर महीने में होना है. फिलहाल इस चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. चुनाव के कुछ उम्मीदवारों की घोषणा भी हुई है. पंच कमेटी के निर्णय के बाद व्यापारी एकता पैनल से योगेश अग्रवाल अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे. चैंबर के पूर्व अध्यक्ष और कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने जय व्यापार पैनल से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था.
चुनाव में महामंत्री, कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी चुने जाने हैं. लेकिन इन पदों के उम्मीदवारों की फिलहाल घोषणा नहीं हुई है. दिवाली के बाद इन पदों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी.
पोलिंग बूथ बनाने की योजना
प्रदेशभर के अलग-अलग संगठनों के 17 हजार व्यापारी प्रतिनिधि चैंबर के सदस्य हैं, जो अपने पसंद का मुखिया चुनने के लिए उत्साहित हैं. 500 वोटरों के लिए एक पोलिंग बूथ बनाने की योजना भी है. रायपुर में सबसे ज्यादा वोटर होने के साथ ही राजधानी व्यापार जगत का मुख्य केंद्र बिंदु है. यहां मेन पोलिंग बूथ और बाहर के जिलों में 5 से 6 पोलिंग बूथ बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक चैंबर चुनाव के लिए गुजराती स्कूल को बुक करने के प्रयास में पदाधिकारी जुटे हए हैं.
20 नवंबर तक पैनल फाइनल करेंगे पारवानी
टीम पारवानी चुनाव को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में दौरा कर व्यापारियों से संपर्क कर रही है. जय व्यापार पैनल के विक्रम सिंहदेव ने बताया, चैंबर चुनाव में उनका पैनल एक अच्छी टीम लेकर व्यापारियों के बीच उतरने की तैयारी में है. 18 से 20 नवंबर तक पैनल में नामों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. प्रत्याशी चयन में उन प्रतिनिधियों को वरीयता दी जाएगी, जो समाजसेवा कर सकें और व्यापार हित में समय निकालने की स्थिति में हों.