रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय (Local bodies) में चुनाव की तारीखों का आज ऐलान (Election dates announced today) हो गया है. 20 दिसम्बर को निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा. 23 दिसम्बर को मतों की गिनती होगी.
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 27 नवम्बर को सम्बंधित जिले निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा. सीटों के आरक्षण के सम्बंध में 27 नवम्बर को सूचना प्रकाशन होगा. मतदान केंद्रों की सूची रिटर्निंग अफसर द्वारा 27 नवम्बर को दी जाएगी. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की तारीख भी उसी दिन दी जाएगी. नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 3 दिसम्बर. नाम वापसी की तारीख 6 दिसंबर. प्रत्याशियों की सूची 6 दिसंबर को जारी होगी.
चार नगर पालिक निगमों -बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली ,पांच नगर पालिका परिषदों -सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, जामुल, खैरागढ़ और 6 नगर पंचायतों -प्रेमनगर,मारो,नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम में चुनाव होने हैं.
चुनाव का पूरा कार्यक्रम
- नामांकन: 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक
- नाम वापसी की अंतिम तारीख- 6 दिसंबर
- प्रत्याशियों की सूची 6 दिसंबर को जारी होगी
- 15 नगरीय निकाय के 370 वार्डों में चुनाव
- मतदान: 20 दिसंबर
- मतगणना: 23 दिसंबर