रायपुर: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है. आज शाम 5 बजे पहले चरण के लिए प्रचार थम जायेगा. क्योंकि दो दिन बाद 7 नवंबर को पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दलों के दिग्गज नेता आज प्रदेश के कई जगहों में अपनी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार: छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होने हैं, वहां रविवार 5 नवम्बर यानि आज शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा. चुनाव गाइडलाइन के मुताबिक, सुबह स07 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिन विधानसभा में मतदान होने हैं, वहीं के प्रत्याशी आज दोपहर तीन बजे तक प्रचार कर सकेंगे. वहीं जिन क्षेत्रों में सुबह 08 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होने हैं, वहां के प्रत्याशी आज शाम पांच बजे तक प्रचार कर सकेंगे. मतदान खत्म होने के समय से 48 घंटे पहले सार्वजनिक मंचों से प्रचार प्रसार पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
आपको बता दें कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे वोटिंग होगी. जिनमें कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर और केशकाल विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. वहीं अन्य 10 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान किये जाएंगे. जिनमें बस्तर, जगदलपुर, चित्रकोट, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं.