ETV Bharat / state

Bhent Mulakat Raipur: भेंट मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल पर भड़का बुजुर्ग - भेंट मुलाकात में सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को रायपुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही लोगों की मांगों पर तत्काल कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी सीएम ने की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के दीक्षांत समारोह और नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के दीक्षांत परेड में शामिल होंगे.

Bhent mulakat Raipur
भेंट मुलाकात
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:11 AM IST

भेंट मुलाकात

रायपुर: सोमवार को सीएम भूपेश बघेल रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रगति मैदान पंडरी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में एक बुजुर्ग ने योजना का लाभ न मिलने की बात सीएम से कही और जमकर गुस्सा दिखाया. बुजुर्ग का नाम फागूराम सोनवानी है, जो अपने आपको सेवा दल का कार्यकर्ता बता रहा था. बुजुर्ग का कहना था कि वो मकान के लिए लंबे समय से चक्कर काट रहा हैं, मकान नहीं मिलने के कारण किराए के मकान में रह रहा हैं. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को 1 हफ्ते के अंदर फागूराम सोनवानी को मकान दिलाने का निर्देश दिया.

युवक ने पढ़े कसीदे: भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे एक युवक ने मुख्यमंत्री की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. युवक ने कार्यक्रम के दौरान सीएम को नरवा गरवा घुरवा बाड़ी पर कविताएं सुनाएं और अपने क्षेत्र से संबंधित कुछ मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा. इस दौरान युवक ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से 8 लाख रुपये की मांग की, जिस पर तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किए जाने का आश्वासन दिया

सीएम ने की ये बात: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि युवाओं के रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में आईटीआई के उन्नयन के 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इससे आईटीआई में रोजगार परक नये कोर्स का संचालन किया जाएगा, जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा. इसी तरह रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों के भी शहरी इंडस्ट्रीयल पार्क शुरू किए जाएंगे.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि "छत्तीसगढ़ के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई में बेहतर अवसर दिलाने के लिए नये नये मेडिकल कॉलेज शुरु किये जा रहे हैं. हाल में ही चार नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है. इसे मिलाकर अब 14 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी. राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. जिला अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ 82 लाख लोगों को मिल चुका है."

यह भी पढ़ें: Raipur : मल्टीलेवल पार्किंग में बनेगा बीपीओ सेंटर, सीएम भूपेश ने किया उद्घाटन



सीएम ने दी सौगात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 अप्रैल को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर शहर वासियों को 117 करोड़ 61 लाख रुपए से ज्यादा के विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दी. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार, सड़क-यातायात, पेयजल, शहर सौंदर्यीकरण से लेकर इलाज की बेहतर सुविधा से जुड़े कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. बघेल 50 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर शहर में 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण और 10 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखी.

भेंट मुलाकात

रायपुर: सोमवार को सीएम भूपेश बघेल रायपुर उत्तर विधानसभा के प्रगति मैदान पंडरी में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में एक बुजुर्ग ने योजना का लाभ न मिलने की बात सीएम से कही और जमकर गुस्सा दिखाया. बुजुर्ग का नाम फागूराम सोनवानी है, जो अपने आपको सेवा दल का कार्यकर्ता बता रहा था. बुजुर्ग का कहना था कि वो मकान के लिए लंबे समय से चक्कर काट रहा हैं, मकान नहीं मिलने के कारण किराए के मकान में रह रहा हैं. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को 1 हफ्ते के अंदर फागूराम सोनवानी को मकान दिलाने का निर्देश दिया.

युवक ने पढ़े कसीदे: भेंट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे एक युवक ने मुख्यमंत्री की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े. युवक ने कार्यक्रम के दौरान सीएम को नरवा गरवा घुरवा बाड़ी पर कविताएं सुनाएं और अपने क्षेत्र से संबंधित कुछ मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा. इस दौरान युवक ने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री से 8 लाख रुपये की मांग की, जिस पर तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरा किए जाने का आश्वासन दिया

सीएम ने की ये बात: कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि युवाओं के रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए इस वर्ष बजट में आईटीआई के उन्नयन के 1200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. इससे आईटीआई में रोजगार परक नये कोर्स का संचालन किया जाएगा, जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सकेगा. इसी तरह रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों के भी शहरी इंडस्ट्रीयल पार्क शुरू किए जाएंगे.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि "छत्तीसगढ़ के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई में बेहतर अवसर दिलाने के लिए नये नये मेडिकल कॉलेज शुरु किये जा रहे हैं. हाल में ही चार नये मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की गई है. इसे मिलाकर अब 14 मेडिकल कॉलेज हो जाएंगे. मेडिकल की पढ़ाई के लिए सीटों की संख्या भी बढ़ जाएगी. राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. जिला अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आसानी से चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना का लाभ 82 लाख लोगों को मिल चुका है."

यह भी पढ़ें: Raipur : मल्टीलेवल पार्किंग में बनेगा बीपीओ सेंटर, सीएम भूपेश ने किया उद्घाटन



सीएम ने दी सौगात: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 17 अप्रैल को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान रायपुर शहर वासियों को 117 करोड़ 61 लाख रुपए से ज्यादा के विभिन्न विकास कार्यो की सौगात दी. भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में युवाओं को रोजगार, सड़क-यातायात, पेयजल, शहर सौंदर्यीकरण से लेकर इलाज की बेहतर सुविधा से जुड़े कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया. बघेल 50 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर शहर में 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण और 10 करोड़ की लागत से कलेक्टोरेट मल्टीलेवल पार्किंग के पांचवें माले पर 500 सीटर बीपीओ सेंटर की आधारशिला रखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.