रायपुर : एम्स में एडमिशन के नाम पर ठगों ने 8 लाख की ठगी की है. ठगों ने पीड़िता को एडमिशन का झांसा देकर उससे 8 लाख रुपये ठग लिए. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पंडरी पुलिस ने बताया कि दलदल सिवनी निवासी बबीता साहू ने खुद के साथ हुई ठगी की जानकारी दी. उसने यह भी बताया कि उसके परिजनों ने ही ठगों के खाते में 8 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे. पंडरी पुलिस ने सुरेंद्र कामत, विधानंद वर्मा और विश्वजीत शाह के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ठगी के 2 आरोपी को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने छात्रा के नीट परीक्षा देने से पहले उससे संपर्क किया था. परीक्षा परिणाम के मुताबिक बबीता का एडमिशन एक अन्य राज्य के मेडिकल कॉलेज में हो चुका था. लेकिन बबीता को रायपुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना था. इसी बात का फायदा उठाकर ठगों ने पीड़िता से 8 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दिल्ली के आसपास के रहने वाले हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपनी रणनीति बना रही है.