रायपुर: रमजान के पाक महीने में 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद ईद मनाई जाती है, लेकिन इस साल कोरोना संकट की वजह से ईद का त्योहार फीका रहा. लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए घर पर ही रहकर ईद की नमाज अदा की. इस दौरान सभी ने विश्व को कोरोना से महफूज रखने की दुआएं मांगी.
ईद के मौके पर ETV भारत को मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से सभी लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की और परिवार के साथ ही ईद मनाई. वहीं प्रशासन के जारी किए गए सभी नियमों का पालन किया.
नियमों का किया गया पालन
समाज के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से इस साल रमजान के दिनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया. जिस तरह हर साल ईद मनाई जाती है, इस साल नहीं मना पाए. लेकिन शासन के नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी और फर्ज है.
पढ़े: बेमेतरा: लालपुर गांव में हो रहे अवैध काम, ग्रामीणों ने की शिकायत
![Eid celebrated in homes people followed the rules of lockdown in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-eid-celebration-byte-7203514_25052020203035_2505f_02945_412.jpg)
बता दें कि राजधानी में हर साल ईद बड़े धूमधाम से मनाई जाती है, लेकिन इस साल लॉकडाउन के चलते सभी लोगों ने सादगी के साथ ईद मनाई. इस दौरान कुछ लोगों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली.