रायपुर: महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने शुक्रवार को रायपुर के राजातालाब स्थित अपने घर से कोरोना संकट में दिन-रात काम कर रहे लोगों की मदद के लिए सामान से भरी गाड़ी को रवाना किया. इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, विभागीय संस्थाओं में रहने वाले लड़के-लड़कियों और दिव्यांगों को अंडे का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग के संचालित निःशक्त कल्याण की संस्थाओं को भी अंडे का वितरण किया जाएगा. अंडे का वितरण स्वेच्छा से अंडा खाने वालों को किया जाएगा.
पॉल्ट्री व्यवसायी और समाजसेवी सिद्धार्थ सूर ने वितरण के लिए 5 हजार अंडे उपलब्ध कराए हैं. लॉकडाउन की अवधि तक वह हर सप्ताह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं सहित महिला बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की संस्थाओं के लिए निशुल्क अण्डे उपलब्ध कराएंगे. वहीं मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि कार्यकर्ताओं और विभागीय संस्थाओं में स्वेच्छा से अंडा प्रदान किया जाएगा.
500 अनाथ बच्चों को दिया जाएगा अंडा
रायपुर के कार्यक्रम अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं रेडी-टू-ईट फूड वितरण के साथ ही कोरोना आपदा में लोगों को गर्म भोजन पहुंचाने के लिए पैकिंग और वितरण कार्य में भी लगी हैं. इन कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री ने इन्हें अंडा वितरण के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही किशोर बाल अधिनियम के अंतगर्त बालक एवं बालिकाओं के लिए रायपुर में संचालित 14 संस्थाओं के 500 अनाथ बच्चों और संप्रेषण गृहों में रह रहे लगभग 100 बच्चों में भी अंडा वितरित किया जाएगा.
मदद करने वाले लोगों का किया धन्यवाद
वैश्विक कोरोना महामारी के कठिन समय में जरूरतमंदों के लिए समाजसेवी लगातार मदद के लिए आगे आ रहे हैं. महिला बाल विकास और समाज कल्याण विभाग, जिला प्रशासन और समाज सेवी लोगों की मदद से जरूरतमंद लोगों तक गर्म भोजन और आवश्यक सामग्रियों का लगातार वितरण किया जा रहा है. उन्होंने समाजसेवी संस्थाओं और कई लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए धन्यवाद दिया है.