ETV Bharat / state

शनिदेव आज होंगे उदय, इन राशियों पर पड़ेगा विशेष प्रभाव - Effect of Saturn rise on zodiac signs

शनि के उदय होने का विभिन्न राशियों पर पड़ेगा प्रभाव. विस्तृत जानकारी के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

rise of Shani Dev
शनिदेव होंगे उदय
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 8:57 AM IST

रायपुर:न्याय के देवता मानव को कर्म और पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को मजबूत संवेदना से स्थापित करने वाले शनि ग्रह जो कि 23 जनवरी 2022 को सूर्य के प्रभाव में आने की वजह से अस्त हो गए थे. शनिदेव 21 फरवरी 2022 को सोमवार के दिन पूर्व दिशा में पुनः उदित होने जा रहे हैं. अर्थात अस्त शनि का 21 फरवरी को पूर्व में उदय हो रहा है. चित्रा नक्षत्र गंड योग मुद्गर योग अलावा और तैतिल करण के शुभ प्रभाव और तुला राशि की चंद्रमा में यह संयोग बन रहा है.

पंडित विनीत शर्मा

तुला राशि शनि ग्रह की उच्च राशि मानी जाती है. इस दिन जात कर्म, नामकरण, अन्नप्राशन, डोला रोहन, वाणिज्य आरंभ, गृहारंभ आदि के लिए विशेष शुभ माना गया है.शनि देवता न्याय के आदि देवता माने गए हैं. शनि भगवान काली वस्तु जैसे काला तिल, काली उड़द, तिल का तेल, सरसों का तेल, सरसों आदि के दान से प्रसन्न होते हैं. शनि गायत्री मंत्र का पाठ करना भी शनि भक्तों के लिए शुभ माना गया है. शनि के उदय होने का विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Bhishma Ashtami 2022: माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को इस वजह से मनाई जाती है भीष्म अष्टमी

आइए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा से...

  • मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए शनि का पूर्व में उदय होना एक सकारात्मक सहयोग है. कर्म योगी बने रहेंगे. कर्म और पुरुषार्थ के प्रति निष्ठा बढ़ेगी. पहले के प्रयासों का लाभ मिलेगा.
  • वृषभ राशि: शनि वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल है. भाग्यवर्धक और सुखवर्धक समाचार मिलने के योग हैं. मेहनत और परिश्रम करें.
  • मिथुन राशि: शनि का उदय होना मिथुन राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलकारी हैं. वाहन दुर्घटना आदि से बचने का प्रयास करें. रिस्क ना लें.अधिक मेहनत करें.
  • कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए पार्टनरशिप में लाभ की संभावना, छोटे-मोटे मतभेदों के बावजूद अनुकूलता रहेगी. पराक्रम से लाभ मिलेगा.
  • सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए शनि का पूर्व में उदय होना एक सकारात्मक संकेत है. शत्रु वर्ग पराजित होंगे. बीमारियों पर धीरे-धीरे विजय मिलेगी. ऋण आदि पर नियंत्रण मिलेगा.
  • कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए विद्या अध्ययन, ध्यान व योग में बाधा आने के संकेत संकल्प लेकर कार्य करें, सक्रियता से लाभ मिलेगा.
  • तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए सुखद यात्रा के संयोग किंतु मातृ पक्ष की चिंता रह सकती है. आवागमन के कार्य सिद्ध होंगे, परिश्रम का लाभ मिलेगा.
  • वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए पूर्व में किए गए प्रयासों का समुचित लाभ मिलेगा. पुत्र प्राप्ति के योग, नए दोस्त, नए पार्टनर सामने आएंगे.
  • धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए शनि का पूर्व में उदय होना. धनु राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से पक्षकारी है. हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे. शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करते रहें.
  • मकर राशि: मकर राशि में ही शनि विराजमान है. व्यक्तित्व का विकास होगा, गतिशीलता रहेगी, संपर्कों से लाभ मिलेगा.
  • कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही मध्यम लाभ का समय है. सावधानी पूर्वक कार्य करें. हेल्थ वेल्थ का अपव्यय हो सकता है. सावधानी से चलें. श्री हनुमान चालीसा का वितरण करना श्रेष्ठ रहेगा.
  • मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए प्रयास सिद्ध होंगे. मनोबल में वृद्धि के संकेत खर्च की अधिकता से मन परेशान हो सकता है. संयम और धीरज से काम लें.

रायपुर:न्याय के देवता मानव को कर्म और पुरुषार्थ के लिए प्रेरित करने वाले व्यक्ति को मजबूत संवेदना से स्थापित करने वाले शनि ग्रह जो कि 23 जनवरी 2022 को सूर्य के प्रभाव में आने की वजह से अस्त हो गए थे. शनिदेव 21 फरवरी 2022 को सोमवार के दिन पूर्व दिशा में पुनः उदित होने जा रहे हैं. अर्थात अस्त शनि का 21 फरवरी को पूर्व में उदय हो रहा है. चित्रा नक्षत्र गंड योग मुद्गर योग अलावा और तैतिल करण के शुभ प्रभाव और तुला राशि की चंद्रमा में यह संयोग बन रहा है.

पंडित विनीत शर्मा

तुला राशि शनि ग्रह की उच्च राशि मानी जाती है. इस दिन जात कर्म, नामकरण, अन्नप्राशन, डोला रोहन, वाणिज्य आरंभ, गृहारंभ आदि के लिए विशेष शुभ माना गया है.शनि देवता न्याय के आदि देवता माने गए हैं. शनि भगवान काली वस्तु जैसे काला तिल, काली उड़द, तिल का तेल, सरसों का तेल, सरसों आदि के दान से प्रसन्न होते हैं. शनि गायत्री मंत्र का पाठ करना भी शनि भक्तों के लिए शुभ माना गया है. शनि के उदय होने का विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: Bhishma Ashtami 2022: माघ शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को इस वजह से मनाई जाती है भीष्म अष्टमी

आइए जानते हैं ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री पंडित विनीत शर्मा से...

  • मेष राशि: मेष राशि वाले जातकों के लिए शनि का पूर्व में उदय होना एक सकारात्मक सहयोग है. कर्म योगी बने रहेंगे. कर्म और पुरुषार्थ के प्रति निष्ठा बढ़ेगी. पहले के प्रयासों का लाभ मिलेगा.
  • वृषभ राशि: शनि वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल है. भाग्यवर्धक और सुखवर्धक समाचार मिलने के योग हैं. मेहनत और परिश्रम करें.
  • मिथुन राशि: शनि का उदय होना मिथुन राशि के जातकों के लिए मिश्रित फलकारी हैं. वाहन दुर्घटना आदि से बचने का प्रयास करें. रिस्क ना लें.अधिक मेहनत करें.
  • कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के लिए पार्टनरशिप में लाभ की संभावना, छोटे-मोटे मतभेदों के बावजूद अनुकूलता रहेगी. पराक्रम से लाभ मिलेगा.
  • सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए शनि का पूर्व में उदय होना एक सकारात्मक संकेत है. शत्रु वर्ग पराजित होंगे. बीमारियों पर धीरे-धीरे विजय मिलेगी. ऋण आदि पर नियंत्रण मिलेगा.
  • कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के लिए विद्या अध्ययन, ध्यान व योग में बाधा आने के संकेत संकल्प लेकर कार्य करें, सक्रियता से लाभ मिलेगा.
  • तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए सुखद यात्रा के संयोग किंतु मातृ पक्ष की चिंता रह सकती है. आवागमन के कार्य सिद्ध होंगे, परिश्रम का लाभ मिलेगा.
  • वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए पूर्व में किए गए प्रयासों का समुचित लाभ मिलेगा. पुत्र प्राप्ति के योग, नए दोस्त, नए पार्टनर सामने आएंगे.
  • धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए शनि का पूर्व में उदय होना. धनु राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से पक्षकारी है. हनुमान चालीसा का पाठ करते रहे. शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करते रहें.
  • मकर राशि: मकर राशि में ही शनि विराजमान है. व्यक्तित्व का विकास होगा, गतिशीलता रहेगी, संपर्कों से लाभ मिलेगा.
  • कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही मध्यम लाभ का समय है. सावधानी पूर्वक कार्य करें. हेल्थ वेल्थ का अपव्यय हो सकता है. सावधानी से चलें. श्री हनुमान चालीसा का वितरण करना श्रेष्ठ रहेगा.
  • मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए प्रयास सिद्ध होंगे. मनोबल में वृद्धि के संकेत खर्च की अधिकता से मन परेशान हो सकता है. संयम और धीरज से काम लें.
Last Updated : Feb 21, 2022, 8:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.