रायपुरः अभनपुर के पास ग्राम चम्पारण में बैशाख एकादशी के दिन महाप्रभु वल्लभाचार्य जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाती है. जिसमें वल्लभ सम्प्रदाय के देश-विदेश के लोग शामिल होते हैं, लेकिन इस साल लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से मंदिर में उपस्थित लोगों ने ही पूजा कर महाप्रभु वल्लभाचार्य जी की जयंती मनाई.
बता दें महाप्रभु वल्लभाचार्य की जयंती पर हर साल मेला लगता है, जहां आस-पास के ग्रामीण हजारों की संख्या में शामिल होते हैं और धूमधाम से जयंती मनाई जाती है. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से देशभर में लॉकडाउन है, जिसका असर धार्मिक स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है.