रायपुर: राजधानी रायपुर के द रेडिएंट स्कूल में मंगलवार की सुबह एडवेंचर नाइट कैंप के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां जिप लिनिंग गेम के दौरान 11 साल की बच्ची 25 फीट की ऊंचाई से गिर गई थी, जिसे गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया था. हादसे के बाद बुधवार को जिला शिक्षा विभाग ने स्कूल की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया है. बच्ची का नाम कार्तिषा है जो कक्षा चौथी की छात्रा है.
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब स्कूल के खिलाफ कोई शिकायत आई है. इससे पहले भी कई बार स्कूल के खिलाफ शिकायतें आती रही हैं, लेकिन वो शिकायतें इतनी बड़ी नहीं होती थी.
इस बार जो हुआ वह बहुत ही गलत है. स्कूल में चल रहे एडवेंचर कार्यक्रम की जानकारी भी शिक्षा विभाग को नहीं दी गई थी और न ही घटना हो जाने के बाद इसकी जानकारी दी गई. इस तरीके की लापरवाही बरतने वाले सभी स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस मामले में FIR हो चुकी है.