रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले एक सप्ताह से मौजूद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने अब अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. सोमवार को ईडी ने राज्य के अलग-अलग जगहों पर दबिश दी हैं. रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के मायके पांडुका में कार्रवाई जारी है तो वहीं कोरबा में भी आदिवासी विभाग की सहायक आयुक्त माया वारियर के निवास पर ईडी पहुंची हैं. ईडी की कार्रवाई को लेकर अब राजधानी रायपुर से भी खबर आ रही हैं, जहां ईडी की टीम चिप्स के दफ्तर पहुंची (ED raid in Chips office) हैं और वहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं.
चिप्स के चीफ ईडी रिमांड पर : छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है. ईडी ने सिविल लाइन स्थित चिप्स के ऑफिस में दबिश दी है, जहां दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इससे पहले ईडी ने चिप्स के चीफ आईएएस समीर विश्नोई के घर दबिश दी थी. उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने समीर विश्नोई को 8 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया था. समीर के साथ कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को भी रिमांड पर सौंपा है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही हैं.
आईएएस विश्नोई के घर से मिले थे 47 लाख कैश : आपको बता दें कि ईडी के वकिल ने बताया था कि आईएएस अफसर समीर विश्नोई के घर छापेमार कार्रवाई से 47 लाख रुपये कैश मिले थे. इसके साथ ही 2 किलो सोना और बड़ी मात्रा में डायमंड्स मिले थे. जिसके बाद ईडी ने समीर को हिरासत में लिया था. ईडी को रिमांड मिलने के बाद आईएएस समीर से लगातार पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की माने तो ईडी को पूछताछ में कुछ अहम क्लू मिले हैं, जिसके आधार पर ईडी ने चिप्स के दफ्तर पर दबिश दी (Chips office of raipur) है.
कलेक्टर रानू के मायके में भी दबिश : आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को ईडी ने राज्य के 6 शहरों में एक साथ दबिश दी थी. इसमें तीन आईएएस अफसर समेत कई कारोबारी शामिल थे. इसी कार्रवाई में रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर भी दबिश दी थी, लेकिन वह बाहर होने की वजह से ईडी ने उनके घर को सील कर दिया. इसके बाद कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को पत्र लिखकर कार्रवाई में साथ देना का भरोसा दिलाया. इसके बाद ईडी की टीम सोमवार को उसके मायके पांडुका पहुंची, जहां ईडी की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें -ED raid in Chhattisgarh : गरियाबंद में कलेक्टर रानू साहू के घर ईडी की दबिश
कोरबा भिलाई में भी दबिश : प्रवर्तन निदेशालय ने कोरबा और भिलाई में भी दबिश दी हैं. कोरबा जिले में आदिवासी विभाग की सहायक आयुक्त माया वारियर के घर में ईडी पहुंची है, जहां जांच की जा रही हैं. ईडी ने सहायक आयुक्त माया वारियर के भिलाई स्थित निवास भी पहुंची है. वहां भी दस्तावेजों समेत अन्य चीजों की जांच की जा रही हैं. raipur crime news