रायपुर: खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में उपार्जित सरप्लस धान की नीलामी 3 मार्च से प्रारंभ हो रही है. ई-नीलामी के जरिए यह प्रक्रिया संपन्न होगी. पहले सप्ताह की नीलामी में धमतरी, बिलासपुर, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, रायगढ़, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कवर्धा, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, गरियाबंद और महासमुंद जिले को शामिल किया गया. इन जिलों की 144 समितियों से करीब 3.89 लाख मीट्रिक टन सरप्लस की नीलामी की जा रही है.
3 मार्च से शुरू होगी नीलामी
नीलामी 3 मार्च से प्रारंभ हो रही है. पहले सप्ताह की नीलामी में शनिवार, रविवार को छोड़कर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक की जाएगी. नीलामी की विस्तृत समय-सारणी, किस्मवार बारदानों की संख्या और वेरायटीवार धान की मात्रा संबंधी जानकारी और नीलामी की सूचना का प्रकाशन मार्कफेड की ओर से जारी की जा चुकी है.
सरप्लस धान की ई-नीलामी
ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर सरप्लस धान की ई-नीलामी के लिए पंजीयन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू की जा चुकी है. ई-ऑक्शन प्लेटफॉर्म पर क्रेता पंजीयन की अर्हता, धान नीलामी की नियम-शर्ते और समय-सारणी संबंधित वेबसाइट्स पर देखी जा सकेगी.
'HEIGHT' वाला बजट ! क्या बघेल के बजट में दिखा समग्र विकास का रोडमैप ?
खाद्य विभाग की वेबसाइट www.khadya.cg.nic.in, मार्कफेड की वेबसाइट www.cgmarkfed.in, और मेसर्स एनसीडीईएक्सई.- मार्केट्स लिमिटेड की वेबसाइट www.neml.in. पर उपलब्ध है.