रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) ने यूरिया और खाद को लेकर भूपेश सरकार (Bhupesh government) पर तीखे सवाल दागे. उन्होंने अपने निवास में पत्रकार वार्ता बुलाई. लेकिन जैसे ही रमन सिंह ने भूपेश बघेल पर सवाल दागना शुरू किया वैसे ही जोरदार बारिश शुरू हो गई. बारिश इतनी तेज थी कि छज्जे के किनारों से पानी रिसकर रमन सिंह के ऊपर टपकने लगा. जिसके बाद उन्होंने अपने पीएसओ से छाता मंगाया और प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी रखी. छाते के नीचे से उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा.
खाद की कमी को लेकर रमन सिंह ने बघेल सरकार को जिम्मेदार ठहराया
खाद की कमी से किसान जो जूझ रहे हैं, उसका कारण भी भूपेश सरकार की कूटनीति और कुप्रबंध है.जब 15 करोड़ किलो कंपोस्ट खाद राज्य सरकार ने तैयार की है, तो फिर केंद्र सरकार (central government) से पिछले साल के मुकाबले इस साल 30 प्रतिशत अतिरिक्त रसायनिक खाद क्यों मांगी गई है ?
बघेल सरकार के कुप्रबंधन की वजह से छत्तीसगढ़ में हुई खाद की कमी: रमन सिंह
रमन सिंह ने पूछा जब हर साल 10 से 12 लाख मैट्रिक टन खाद की जरुरत पड़ती थी, फिर बिना रकबा बढ़ाए आखिर 13 लाख मैट्रिक टन खाद की जरुरत प्रदेश को क्यों पड़ गई. जो सीएम पीएम को पत्र लिख रहे हैं . खाद का किसानों को पर्याप्त वितरण किए बिना सरकारी समितियों में खाद कैसे खत्म हो गई ?
रमन सिंह का हमला यही नहीं रुका उन्होंने कहा कि खाद का सही वितरण न करने वालों पर सरकार क्या कार्रवाई कर रही है. आखिर खाद की कमी बताकर नकली खाद बेचने वाले लोगों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई है. किन माफिया के संरक्षण में ये लोग काम कर रहे हैं.