रायपुर: डूबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ के अध्यक्ष कुंवर सिंह ध्रुव का कहना है कि "हम अपनी मांगों को लेकर पिछले 4 सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने अब तक इन लोगों की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया है. सरकार अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है. तो साल 2023 में चुनाव बहिष्कार करने की भी तैयारी हम कर रहे हैं."
"सरकार ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की": डूबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ की रुकमणि ध्रुव का कहना है कि "धमतरी जिले के गंगरेल, दुधावा, सोंढूर, माडमसिल्ली, न्यू बराज रुद्री जैसे बांधों में तृतीय और चतुर्थ वर्ग के पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिसमें सरकार ने किसी तरह की कोई भर्ती प्रक्रिया नहीं निकाली है. ऐसे में धमतरी जिले के स्थानीय शिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्यता के आधार पर तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती की जाए. 2019 से भर्ती प्रक्रिया की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. बावजूद इसके सरकार ने अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है."
यह भी पढ़ें: Assistant teachers on indefinite strike: परीक्षा के समय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सहायक शिक्षक, स्कूलों में प्रभावित हो रही है पढ़ाई
"उग्र आंदोलन किया जाएगा": डूबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ के संतोष कुमार नेताम ने बताया कि "धमतरी जिले के बांधों में कार्यरत कर्मचारी धीरे-धीरे रिटायर होने के बाद वह पद रिक्त पड़ा हुआ है. पद रिक्त पड़े होने के कारण बांधों में रखरखाव और सुरक्षा नहीं हो पा रही है. ऐसे में रिटायर होने वाले कर्मियों के रिक्त पद पर धमतरी के शिक्षित बेरोजगारों को उनकी योग्यता अनुसार नौकरी दी जाए. कई तरह के पद जैसे चौकीदार, श्रमिक, समय पाल, गेटमैन, क्रेन ऑपरेटर, पंप ऑपरेटर, माली, वाहन चालक, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर, पंप अटेंडेंट और कुली के तौर पर नियुक्ति दी जाए. इस प्रदर्शन के बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं करती है. तो उग्र आंदोलन किया जाएगा."