रायपुर: देश में कोरोना वायरस बेकाबू होता नजर आ रहा है और ऐसी ही स्थिति छत्तीसगढ़ में भी उत्पन्न होते जा रही है. इसी के मद्देनजर प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है. प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग अब अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है.
पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद प्रशिक्षण रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही अब इन्हें जिलों में जाकर व्यवहारिक ट्रेनिंग लेने के निर्देश भी दिए गए हैं.
परिजनों ने गृहमंत्री से लगाई थी गुहार
जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षु डीएसपी के परिजनों ने पिछले दिनों गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की थी और इस दौरान कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गृहमंत्री को ट्रेनिंग बंद करने को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था.
प्रशिक्षु डीएसपी पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
इसी बीच ट्रेनिंग सेंटर के कुछ CTI स्टाफ और प्रशिक्षु डीएसपी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए इस प्रशिक्षण केंद्र को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया है.
लगातार बढ़ते जा रहे हैं केस
बीते कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. लगातार सभी जिलों में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही प्रदेश के कई थाने भी इसकी चपेट में आ चुके हैं, जिसके बाद थानों को सील करना पड़ा था.
एक ही दिन में मिले 2 हजार से अधिक मरीज
बुधवार को प्रदेश में 2 हजार 269 पॉजिटिव मरीज मिले थे. संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने से शासन-प्रशासन को चिंता में डाल दिया है. अगर आने वाले समय में स्थिति काबू नहीं होती है, तो सबसे ज्यादा परेशानी स्वास्थ्य अमला को हो सकती है.