रायपुर: खरोरा थाना अंतर्गत केसला गांव में एक परिवार के पांच लोगों ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक मां-पिता ने पहले बच्चों को जहर दे दिया. बच्चों को जहर खिलाने के बाद माता-पिता ने भी खा लिया. बताया जा रहा है कि कोरोना काल में परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था फिलहाल परिवार में एक बच्चे की हालत स्थिर है. बांकि चारों की हालत गंभीर है. खरोरा पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि परिवार आर्थिक तंगी से परेशान था.
SPECIAL : राजधानी की हवा में 'जहर', खौफ में इंसान मौन बैठा प्रशासन
मिली जानकारी के अनुसार केसला पंचायत के वार्ड नंबर 20 में प्रेम नारायण देवांगन रहता है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के लिए प्रेम नारायण देवांगन ने कई लोगों से कर्ज लिया था. शराब की आदत के कारण अपने घर के जमीन को भी बेच दिया. आर्थिक रूप से टूट जाने के बाद घर में कुछ भी नहीं बचा. इसके बाद उसने कीटनाशक खिलाकर परिवार समेत खुद भी खुदकुशी करने की कोशिश की.
कोरिया: नाले का 'जहर' पी रहे आदिवासी, कभी भी जकड़ लेती है बीमारी !
लोगों ने खरोरा हॉस्पिटल में पीड़ित परिवार को कराया भर्ती
प्रेम नारायण देवांगन की बेटी ने बताया कि उसके पिता ने कोरोना की दवाई कहकर गिलास में दवाई दी और उसे पिला दिया. सुबह जब पड़ोस में रहने वाली सरस्वती देवांगन प्रेम नारायण देवांगन के घर पहुंची. दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला, तो उसने इसकी जानकारी आस पड़ोस के लोगों को दी. इसके बाद प्रेम नारायण देवांगन उसकी पत्नी समेत सभी लोगों को खरोरा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां पूरे परिवार का इलाज चल रहा है.