ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में होगा ड्रोन का उत्पादन, दिल्ली के बिजनेस समिट में MOU साइन

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में छत्तीसगढ़ बिजनेस समिट का आयोजन किया गया. जहां देश के कई हिस्सों से आए उद्यमी, निर्यातक और व्यवसायियों ने शिरकत की. इस मौके पर छत्तीसगढ़ शासन ने इथेनॉल और ड्रोन उत्पादन इकाई स्थापना के लिए दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए.Drone produced in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में होगा ड्रोन का उत्पादन, दिल्ली के बिजनेस समिट में MOU साइन
छत्तीसगढ़ में होगा ड्रोन का उत्पादन, दिल्ली के बिजनेस समिट में MOU साइन
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 7:02 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर : बिजनेस समिट में छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री शिव डहरिया (Labor Minister Shiv Dahria) ने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक संभावनाओं की जानकारी देने के साथ ही उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ''छत्तीसगढ़ प्रगतिशील और संभावनाओं से भरा राज्य है. प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत उद्यमियों के लिए कई प्रकार की रियायत और सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने उद्यमियों और निवेशकों से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ आकर सुविधाओं का लाभ लें. प्रदेश की उन्नति और विकास में सहयोगी बनें.'' बिजनेस समिट में छत्तीसगढ़ से आए अधिकारियों की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स, लघु वनोपज और हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्रों के व्यवसायियों, उद्यमियों और निर्यातकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग, व्यापार की संभावनाओं की जानकारी देते हुये निवेश के लिए भी आमंत्रित किया. (MOU signed at Delhi Business Summit)

छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं : उद्योग विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ सरकार के नई औद्योगिक नीति 2019-2024 में उद्योगों की स्थापना से जुड़े नियमों को सरल बनाया है. जिसमें उद्योगों को स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई है.कठिन प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है.कई प्रकार की रियायतें और सुविधाएं प्रदान की जा रही है. स्टार्ट-अप के लिए विशेष पैकेज प्रदान किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोर सैक्टर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, लघु वनोपज और हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्रों में भी फोकस किया जा रहा है.''

बिजनेस समिट में दो MOU साइन : समिट के अंत में दो एमओयू हुए. इथेनॉल उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए एनकेजे बायोफ्यूल, दुर्ग के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यह कंपनी 140 करोड़ का निवेश करेगी. कंपनी की ओर से राजेश गौतम ने हस्ताक्षर किए. वहीं, दूसरा एमओयू ड्रोन और यूएवी मैनुफेक्चरिंग यूनिट के लिए डेबेस्ट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया. कंपनी की ओर से मनीष वाजपेई ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. यह कंपनी 50.95 करोड़ का निवेश करेगी और 4500 यूनिट स्थापित करेगी.Drone produced in Chhattisgarh

ये भी पढ़ें- संविधान निर्माण में छत्तीसगढ़ के विभूतियों का योगदान

बिजनेस समिट में दी गई जानकारी : बिजनेस समिट में उद्योग विभाग, लघु वनोपज, हस्तशिल्प और हथकरघा, पर्यटन विभाग ने छत्तीसगढ़ में संभावनाओं को लेकर जानकारी दी .इस मौके पर लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्याम सुंदर बजाज, रुरल इंडस्ट्री के संचालक अरुण प्रसाद, सीएसआईडीसी के कार्यकारी संचालक अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे.

नई दिल्ली/रायपुर : बिजनेस समिट में छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री शिव डहरिया (Labor Minister Shiv Dahria) ने छत्तीसगढ़ में औद्योगिक संभावनाओं की जानकारी देने के साथ ही उद्यमियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि ''छत्तीसगढ़ प्रगतिशील और संभावनाओं से भरा राज्य है. प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति के तहत उद्यमियों के लिए कई प्रकार की रियायत और सुविधाएं दी जा रही हैं. उन्होंने उद्यमियों और निवेशकों से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ आकर सुविधाओं का लाभ लें. प्रदेश की उन्नति और विकास में सहयोगी बनें.'' बिजनेस समिट में छत्तीसगढ़ से आए अधिकारियों की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक्स, लघु वनोपज और हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्रों के व्यवसायियों, उद्यमियों और निर्यातकों को छत्तीसगढ़ में उद्योग, व्यापार की संभावनाओं की जानकारी देते हुये निवेश के लिए भी आमंत्रित किया. (MOU signed at Delhi Business Summit)

छत्तीसगढ़ में अपार संभावनाएं : उद्योग विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता ने बताया कि ''छत्तीसगढ़ सरकार के नई औद्योगिक नीति 2019-2024 में उद्योगों की स्थापना से जुड़े नियमों को सरल बनाया है. जिसमें उद्योगों को स्वीकृतियां प्रदान करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली लागू की गई है.कठिन प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है.कई प्रकार की रियायतें और सुविधाएं प्रदान की जा रही है. स्टार्ट-अप के लिए विशेष पैकेज प्रदान किए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोर सैक्टर के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स, लघु वनोपज और हस्तशिल्प और हथकरघा क्षेत्रों में भी फोकस किया जा रहा है.''

बिजनेस समिट में दो MOU साइन : समिट के अंत में दो एमओयू हुए. इथेनॉल उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए एनकेजे बायोफ्यूल, दुर्ग के मध्य एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यह कंपनी 140 करोड़ का निवेश करेगी. कंपनी की ओर से राजेश गौतम ने हस्ताक्षर किए. वहीं, दूसरा एमओयू ड्रोन और यूएवी मैनुफेक्चरिंग यूनिट के लिए डेबेस्ट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया. कंपनी की ओर से मनीष वाजपेई ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. यह कंपनी 50.95 करोड़ का निवेश करेगी और 4500 यूनिट स्थापित करेगी.Drone produced in Chhattisgarh

ये भी पढ़ें- संविधान निर्माण में छत्तीसगढ़ के विभूतियों का योगदान

बिजनेस समिट में दी गई जानकारी : बिजनेस समिट में उद्योग विभाग, लघु वनोपज, हस्तशिल्प और हथकरघा, पर्यटन विभाग ने छत्तीसगढ़ में संभावनाओं को लेकर जानकारी दी .इस मौके पर लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक श्याम सुंदर बजाज, रुरल इंडस्ट्री के संचालक अरुण प्रसाद, सीएसआईडीसी के कार्यकारी संचालक अनिल श्रीवास्तव उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.