रायपुर: रेलवे संस्थानों और रेलवे स्टेशन पर संभावित हमले को लेकर रेल प्रशासन अलर्ट है. आरपीएफ ने खमतराई थाने में चिट्ठी भेजकर सुरक्षा की मांग की है. इसमें रेल विभाग ने रेलवे परिक्षेत्र में ड्रोन से हमले की आशंका जताई है.
![पत्र की कॉपी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-06-railway-av-7208443_12012020203118_1201f_1578841278_23.jpg)
रेलवे ने चिट्ठी में बताया है कि अज्ञात ड्रोन के माध्यम से वैगन रिपेयर शॉप ,जनरल स्टोर डिपो, एक्सचेंज यार्ड और रेलवे परिक्षेत्र में आसपास हमला होने की आशंका है, जिसे देखते हुए सुरक्षा मांगी गई है. वहीं रेलवे बोर्ड के निर्देश पर रायपुर मंडल सतर्कता बरत रहा है.