रायपुर: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री समेत चार राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं. इस बैठक में बुनियादी ढांचे, कानून, सुरक्षा और नक्सलवाद पर चर्चा हो सकती है. मीटिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम कमनलाथ और उत्तराखंड के चीफ मिनिस्टर त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद हैं.
वहीं मिंटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि, 'जो हमारे चार राज्यों की बैठक होती है, वो रीजनल काउंसिल की बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित है. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य बात होती है इंटरस्टेट कॉर्डिनेशन की, क्योंकि हम छह राज्यों से घिरे हुए हैं. हमने लंबे समय तक इसमें काम किया है, बस्तर और सरगुजा में जो सड़कों का जाल बिछाने का काम है वह हमने किया, हेल्थ के क्षेत्र में काम किया है'.
उन्होंने टकराव पर बात रखते हुए कहा कि, टकराव स्थिति इस बैठक में नहीं आती है, क्योंकि इसमें जो मुद्दें आये हैं, वो राज्यों की सहमति से आए हैं.