ETV Bharat / state

PROUD: 'हाफ ह्यूमन रोबो' चित्रसेन ने फतह किया किलिमंजारो

पर्वतारोही चित्रसेन साहू डबल एंप्यूटी हैं और वे 'अपने पैरों पर खड़े हैं' मिशन के तहत अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी तंजानिया स्थित किलिमंजारो जिसकी ऊंचाई 5895 मीटर है, उसे फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम कर लिया है.

चित्रसेन ने किलिमंजारो पर किया फतह
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 10:07 PM IST

रायपुर: हीरा ग्रुप और MM फाउंडेशन के संस्थापक 'माउंटेन मैन' राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में राज्य के ब्लेड रनर, 'हाफ ह्यूमन रोबो' के नाम से विख्यात चित्रसेन साहू ने अफ्रीका के तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर फतह कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है.

चित्रसेन ने फतह किया किलिमंजारो

चित्रसेन को छत्तीसगढ़ शासन और मोर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्लास्टिक फ्री अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसके तहत चित्रसेन ने किलीमंजारो पर्वत से प्लास्टिक फ्री अभियान का मैसेज दिया. इस पर्वतारोहण अभियान में छत्तीसगढ़ से 'मांउटेन मैन' राहुल गुप्ता ने भी चित्रसेन के साथ-साथ चढ़ाई की.

चित्रसेन ने किलीमंजारो पर्वत से प्लास्टिक फ्री अभियान का मैसेज दिया
चित्रसेन ने किलीमंजारो पर्वत से प्लास्टिक फ्री अभियान का मैसेज दिया

23 सितंबर को पूरी की चढ़ाई
चित्रसेन ने माउंट किलीमंजारो पर 23 सितंबर सुबह 11 बजे स्थानीय समयानुसार (भारतीय समय लगभग 2 बजे) फतह किया. इस प्रकार यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के पहले डबल लेग डबल एंप्यूटी बन गए हैं.

चित्रसेन के साथ 'माउंटेन मैन' राहुल गुप्ता
चित्रसेन के साथ 'माउंटेन मैन' राहुल गुप्ता

अब चित्रसेन पूरे देश और राज्य के एकमात्र ऐसे युवा हैं, जो डबल एंप्युटी हैं और माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई पूरी की है.

कठिनाइयों के बाद भी नहीं रुके चित्रसेन
चित्रसेन ने आखिरी के 12 घंटे की चढ़ाई माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री तापमान में धूल वाली ठंडी तूफान के बीच लगातार कठिन भाग की चढ़ाई पूरी की.

सर्टिफिकेट
सर्टिफिकेट

इसी दौरान उनके पैर में चोटे आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनके द्वारा उहरु चोटी तक पहुंचने का लक्ष्य था, लेकिन समय ज्यादा होने की वजह से किलीमंजारो नेशनल पार्क के नियम, मौसम और रेस्क्यू को ध्यान में रखते हुए वहां के अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने से मना किया.

पढ़ें- EXCLUSIVE: परों से नहीं हौसले से उड़ेंगे चित्रसेन, करेंगे माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई

पर्वतारोहण की जानकारी -
⦁ कैंपेन - अपने पैरों पर खड़े हैं
⦁ स्थान - अफ्रीका महाद्वीप
⦁ देश - तंजानिया
⦁ पर्वत - माउंट किलिमंजारो
⦁ ऊंचाई - 5685 मीटर
⦁ कुल चड़ाई- 6 दिन
⦁ रायपुर से प्रस्थान- 16/09/19

मौसम और स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए चित्रसेन ने 19 सितंबर दोपहर 1 बजे से माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई शुरू की.

रायपुर: हीरा ग्रुप और MM फाउंडेशन के संस्थापक 'माउंटेन मैन' राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में राज्य के ब्लेड रनर, 'हाफ ह्यूमन रोबो' के नाम से विख्यात चित्रसेन साहू ने अफ्रीका के तंजानिया की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर फतह कर नेशनल रिकॉर्ड बनाया है.

चित्रसेन ने फतह किया किलिमंजारो

चित्रसेन को छत्तीसगढ़ शासन और मोर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने प्लास्टिक फ्री अभियान के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इसके तहत चित्रसेन ने किलीमंजारो पर्वत से प्लास्टिक फ्री अभियान का मैसेज दिया. इस पर्वतारोहण अभियान में छत्तीसगढ़ से 'मांउटेन मैन' राहुल गुप्ता ने भी चित्रसेन के साथ-साथ चढ़ाई की.

चित्रसेन ने किलीमंजारो पर्वत से प्लास्टिक फ्री अभियान का मैसेज दिया
चित्रसेन ने किलीमंजारो पर्वत से प्लास्टिक फ्री अभियान का मैसेज दिया

23 सितंबर को पूरी की चढ़ाई
चित्रसेन ने माउंट किलीमंजारो पर 23 सितंबर सुबह 11 बजे स्थानीय समयानुसार (भारतीय समय लगभग 2 बजे) फतह किया. इस प्रकार यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के पहले डबल लेग डबल एंप्यूटी बन गए हैं.

चित्रसेन के साथ 'माउंटेन मैन' राहुल गुप्ता
चित्रसेन के साथ 'माउंटेन मैन' राहुल गुप्ता

अब चित्रसेन पूरे देश और राज्य के एकमात्र ऐसे युवा हैं, जो डबल एंप्युटी हैं और माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई पूरी की है.

कठिनाइयों के बाद भी नहीं रुके चित्रसेन
चित्रसेन ने आखिरी के 12 घंटे की चढ़ाई माइनस 5 से माइनस 10 डिग्री तापमान में धूल वाली ठंडी तूफान के बीच लगातार कठिन भाग की चढ़ाई पूरी की.

सर्टिफिकेट
सर्टिफिकेट

इसी दौरान उनके पैर में चोटे आई, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उनके द्वारा उहरु चोटी तक पहुंचने का लक्ष्य था, लेकिन समय ज्यादा होने की वजह से किलीमंजारो नेशनल पार्क के नियम, मौसम और रेस्क्यू को ध्यान में रखते हुए वहां के अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने से मना किया.

पढ़ें- EXCLUSIVE: परों से नहीं हौसले से उड़ेंगे चित्रसेन, करेंगे माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई

पर्वतारोहण की जानकारी -
⦁ कैंपेन - अपने पैरों पर खड़े हैं
⦁ स्थान - अफ्रीका महाद्वीप
⦁ देश - तंजानिया
⦁ पर्वत - माउंट किलिमंजारो
⦁ ऊंचाई - 5685 मीटर
⦁ कुल चड़ाई- 6 दिन
⦁ रायपुर से प्रस्थान- 16/09/19

मौसम और स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए चित्रसेन ने 19 सितंबर दोपहर 1 बजे से माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई शुरू की.

Intro:

माउंट किलिमंजारो फतह कर बनाया नेशनल रिकॉर्ड और चोटी से दिया प्लास्टिक फ्री छत्तीसगढ़ का संदेश


छत्तीसगढ़ शासन की ओर से हीरा ग्रुप के सहयोग से एवं छत्तीसगढ़ के एम् एम् फाउंडेशन के संस्थापक 'माउंटेन मैन' राहुल गुप्ता के मार्गदर्शन में हमारे

राज्य के ब्लेड रनर, 'हाफ ह्यूमन रोबो' के नाम से जाने जाते है चित्रसेन साहू ने" अपने पैरों पर खड़े हैं" मिशन के तहत अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी तंजानिया स्थित किलिमंजारो फतह कर नेशनल रिकॉर्ड कायम किया है।

चित्रसेन साहू को छत्तीसगढ़ शासन एवम् मोर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा प्लास्टिक फ़्री अभियान के लिए *ब्रांड एंबेसडर* बनाया गया है जिसके तहत चित्रसेन द्वारा प्लास्टिक फ़्री अभियान का मेसेज किलीमंजारो पर्वत से दिया गया।



Body:चित्रसेन साहू ने तंजानिया अफ्रीका स्तिथ माउंट किलीमंजारो का फतह दिनांक 23 सितंबर सुबह 11 बजे स्थानीय समयानुसार (भारतीय समय लगभग 2.00 बजे) फतह किया।इस प्रकार यह मुकाम हासिल करने वाले भारत के पहले डबल लेग अंपुटी बन गए हैं। इस पर्वतारोहण अभियान में छत्तीसगढ़ से 'मांउटेन मेन' राहुल गुप्ता साथ-साथ चढ़ाई की।Conclusion:अब चित्रसेन पूरे देश और राज्य के एकमात्र ऐसे युवा हैं जो डबल एंप्युटी हैं, और माउंट किलिमंजारो की कठिन चढ़ाई पूरी की है। आखिरी के 12 घंटे की चडाई माईनस -5 से -माईनस 10 डिग्री तापमान में धूल वाले ठंडी तूफान के बीच लगातार मुश्किल भाग की चढ़ाई पूरी की। इसी दौरान उनके पैर में भी चोटे आई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनके द्वारा उहरु चोटी तक पहुंचने का लक्ष्य था लेकिन समय अधिक होने, किलीमंजारो नेशनल पार्क के नियम तथा मौसम और रेस्क्यू को दृष्टिगत रखते हुएववहा अधिकारियों द्वारा आगे जाने हेतु मना किया गया|

पर्वतारोहण की जानकारी -
कैंपेन - अपने पैरों पर खड़े हैं
स्थान - अफ्रीका महाद्वीप
देश - तंजानिया
पर्वत - माउंट किलिमंजारो
ऊंचाई - 5685 मीटर
कुल चड़ाई- 6 दिन
रायपुर से प्रस्थान- 16/09/19
मौसम एवं स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए 19 दोपहर 1 बजे से माउंट किलिमंजारो की चढ़ाई प्रारंभ की गई तथा 23 सुबह 11 बजे फतह किया गया।

चित्रसेन साहू ने बताया कि उन्होंने हमेशा से ही अपने लोगों के हक के लिए काम किया है ताकि उन लोगों के साथ भेदभाव ना हो। शरीर के किसी अंग का ना होना कोई शर्म की बात नहीं है ना ये हमारी सफलता के आड़े आता है बस जरूरत है तो अपने अंदर की झिझक को खत्म कर आगे आने की। हम किसी से कम नहीं ना ही हम अलग हैं तो बर्ताव में फर्क क्यों करना हमें दया की नहीं आप सबके साथ एक समान ज़िन्दगी जीने का हक चाहिए ।

*"अपने पैरों पर खड़े हैं"* मिशन के पीछे हमारा एक मात्र उद्देश्य है सशक्तिकरण और जागरूकता, जो लोग जन्म से या किसी दुर्घटना के बाद अपने किसी शरीर के हिस्से को गवां बैठते हैं उन्हें सामाजिक स्वीकृति दिलाना, उनके नाम के आगे से विकलांग, दिव्यांग शब्द को हटाना ताकि उन्हें समानता प्राप्त हो ना किसी असमानता के शिकार हो तथा बाधारहित वातावरण निर्मित करना और चलन शक्ति को बढ़ाना।
Last Updated : Sep 26, 2019, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.