ETV Bharat / state

रायपुर में खौफ के साये में लोगों की जिंदगी, डर की वजह कर देगी आपको हैरान - गली मोहल्ले और कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग

raipur news: रायपुर में रहने वाले लोग इन दिनों कुत्तों से परेशान हैं. कुत्तों का आतंक इतना है कि, लोग घर से निकल नहीं पा रहे हैं. अब तक 1 हजार से ज्यादा लोगों को कुत्ते ने काट लिया है.

dog terror in raipur
रायपुर में कुत्तों का आतंक
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 25, 2023, 6:52 PM IST

Updated : Nov 25, 2023, 7:02 PM IST

रायपुर: राजधानी के गली मोहल्ले और कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग से लोग परेशान हैं. स्ट्रीट डॉग लोगों पर हमला भी करने लगा है. पिछले दिनों स्ट्रीट डॉग ने कुछ बच्चों को काट लिया था. शुक्रवार की दोपहर को मेकाहारा में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद नेरलवार को कुत्ते ने काट लिया.

आम से खास तक परेशान: मेकाहारा में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद नेरलवार को कुत्ते ने उस वक्त काटा. जब वो अपनी कार से उतर रहे थे. कटोरा तालाब के पास कुत्ते ने उनके पैर को निशाना बनाया.पीड़ित डॉक्टर ने वैक्सीन लगवाया. अपना ट्रीटमेंट कराया, और शनिवार को अपने ऑफिस में अपने काम पर लग गए.

"शुक्रवार की दोपहर को मेकाहारा से निकलकर कुछ काम से लगभग 3:30 बजे कटोरा तालाब स्थित नर्सिंग होम गए हुए थे. कार का दरवाजा खोलने के बाद जैसे ही कार से नीचे उतरे ठीक उसी समय एक स्ट्रीट डॉग ने दोनों पैरों को काट लिया. इसके बाद वैक्सीन लगाने के साथ ही अपना ट्रीटमेंट कराया. अब मुझे भी स्ट्रीट डॉग का डर सताने लगा है." डॉक्टर अरविंद नेरलवार, HOD, मेकाहारा पैथोलॉजी डिपार्टमेंट

कितने लोगों को दिया जख्म: राजधानी के मेकाहारा हॉस्पिटल के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से नवंबर तक 1682 लोगों को कुत्ते ने काटा है. दूसरे अस्पतालों की संख्या को इसमें जोड़ देंगे तो ये और भी बढ़ जाएगा. रायपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कुत्ते लोगों को निशाना बना रहा है. जिससे शहर के लोग परेशान हैं. लोग इसका निदान नहीं होने से नाराज हैं.साल 2023 के आंकड़े डरा रहे हैं

जनवरी- 167

फरवरी- 166

मार्च- 177

अप्रैल- 171

मई- 176

जून- 177

जुलाई- 127

अगस्त- 141

सितंबर- 145

अक्टूबर- 165

नवंबर में अब तक 70 डॉग बाइट के केस आ चुके हैं.

नगर निगम पर सवाल: डॉग बाइट जैसे खतरे का शिकार लोग हो रहे हैं. नगर निगम नसबंदी की बात करता है. लेकिन डॉग बाइट की घटनाएं थम नहीं रही है.नगर निगम को इस गंभीर समस्या पर गंभीरता से काम करना होगा.जिससे डॉग बाइट की घटनाएं कम हो. स्ट्रीट डॉग के लिए रायपुर नगर निगम राजधानी में शेल्टर होम बनवा रहा है. कब शेल्टर होम बनेगा और कब शहर के लोगों को इससे मुक्ति मिलेगी. ये कहना मुश्किल है.

छत्तीसगढ़ में सांस लेना मुश्किल!, प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल
फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, कहीं महामारी के विकराल रूप का आगाज तो नहीं!
चालीस साल बाद कांकेर में बदला मतगणना स्थल, छात्रों के विरोध की वजह से झुका प्रशासन

रायपुर: राजधानी के गली मोहल्ले और कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग से लोग परेशान हैं. स्ट्रीट डॉग लोगों पर हमला भी करने लगा है. पिछले दिनों स्ट्रीट डॉग ने कुछ बच्चों को काट लिया था. शुक्रवार की दोपहर को मेकाहारा में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद नेरलवार को कुत्ते ने काट लिया.

आम से खास तक परेशान: मेकाहारा में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर अरविंद नेरलवार को कुत्ते ने उस वक्त काटा. जब वो अपनी कार से उतर रहे थे. कटोरा तालाब के पास कुत्ते ने उनके पैर को निशाना बनाया.पीड़ित डॉक्टर ने वैक्सीन लगवाया. अपना ट्रीटमेंट कराया, और शनिवार को अपने ऑफिस में अपने काम पर लग गए.

"शुक्रवार की दोपहर को मेकाहारा से निकलकर कुछ काम से लगभग 3:30 बजे कटोरा तालाब स्थित नर्सिंग होम गए हुए थे. कार का दरवाजा खोलने के बाद जैसे ही कार से नीचे उतरे ठीक उसी समय एक स्ट्रीट डॉग ने दोनों पैरों को काट लिया. इसके बाद वैक्सीन लगाने के साथ ही अपना ट्रीटमेंट कराया. अब मुझे भी स्ट्रीट डॉग का डर सताने लगा है." डॉक्टर अरविंद नेरलवार, HOD, मेकाहारा पैथोलॉजी डिपार्टमेंट

कितने लोगों को दिया जख्म: राजधानी के मेकाहारा हॉस्पिटल के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी से नवंबर तक 1682 लोगों को कुत्ते ने काटा है. दूसरे अस्पतालों की संख्या को इसमें जोड़ देंगे तो ये और भी बढ़ जाएगा. रायपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार कुत्ते लोगों को निशाना बना रहा है. जिससे शहर के लोग परेशान हैं. लोग इसका निदान नहीं होने से नाराज हैं.साल 2023 के आंकड़े डरा रहे हैं

जनवरी- 167

फरवरी- 166

मार्च- 177

अप्रैल- 171

मई- 176

जून- 177

जुलाई- 127

अगस्त- 141

सितंबर- 145

अक्टूबर- 165

नवंबर में अब तक 70 डॉग बाइट के केस आ चुके हैं.

नगर निगम पर सवाल: डॉग बाइट जैसे खतरे का शिकार लोग हो रहे हैं. नगर निगम नसबंदी की बात करता है. लेकिन डॉग बाइट की घटनाएं थम नहीं रही है.नगर निगम को इस गंभीर समस्या पर गंभीरता से काम करना होगा.जिससे डॉग बाइट की घटनाएं कम हो. स्ट्रीट डॉग के लिए रायपुर नगर निगम राजधानी में शेल्टर होम बनवा रहा है. कब शेल्टर होम बनेगा और कब शहर के लोगों को इससे मुक्ति मिलेगी. ये कहना मुश्किल है.

छत्तीसगढ़ में सांस लेना मुश्किल!, प्रदूषण से लोगों का हाल बेहाल
फिर छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, कहीं महामारी के विकराल रूप का आगाज तो नहीं!
चालीस साल बाद कांकेर में बदला मतगणना स्थल, छात्रों के विरोध की वजह से झुका प्रशासन
Last Updated : Nov 25, 2023, 7:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.