ETV Bharat / state

VIDEO: राजधानी में कुत्तों का कहर, 5 साल के बच्चे के चेहरे पर किया हमला

राजधानी में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को कुत्ते ने एक मासूम को अपना शिकार बना लिया. कुत्ते ने बच्चे को बुरी तरह जख्मी कर दिया.

Dog attacked on 5 year old child
कुत्ते ने किया बच्चे पर हमला
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:36 PM IST

Updated : Aug 26, 2020, 9:20 PM IST

रायपुर: राजधानी में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शहर के सेजबहार इलाके में ऐसे ही एक मामला सामने आया है. आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया है. मंगलवार को 5 साल का एक बच्चा खेलते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी अचानक कुत्ता बच्चे की तरफ बढ़ा और उसे चेहरे पर काट लिया. बच्चे को फिलहाल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर पर कुत्ते के दांत की वजह से गहरी चोट पहुंची है. यह पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

कुत्ते का बच्चे पर हमला

लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे मामले

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सोमवार को भी एक बच्चे को इसी तरह कुत्ते ने चेहरे पर काट लिया था. उस बच्चे की उम्र महज 3 साल है. लगातार बढ़ रहे कुत्ते के हमले को लेकर इलाके के लोग घबराए हुए हैं. इससे लोग अपने बच्चों को घरों में ही रख रहे हैं. मंगलवार की देर रात कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कुत्ते को गुस्से के कारण मार दिया.

छपोरा गांव में 2 साल के मासूम के साथ 7 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा

सरपंच से की मांग

बुधवार की सुबह इस घटना को लेकर लोगों ने स्थानीय सरपंच से भी मुलाकात की. लोगों ने मांग की है कि सभी स्ट्रीट डॉग को हटवाने का काम इलाके के जनप्रतिनिधि करें. सरपंच ने नगर निगम की मदद से कुत्तों को पकड़ने के लिए व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.

छपोरा गांव में भी हुई थी घटना

कुछ दिनों पहले शहर के ही छपोरा गांव में आवारा कुत्तों ने एक ही परिवार के 3 तीन लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इसके अलावा कुत्तों ने चार लोगों के हाथ, पैर में दांत गड़ा दिया था. घायलों को मांढर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

रायपुर: राजधानी में लगातार कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. शहर के सेजबहार इलाके में ऐसे ही एक मामला सामने आया है. आवारा कुत्ते ने 5 साल के बच्चे पर हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया है. मंगलवार को 5 साल का एक बच्चा खेलते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी अचानक कुत्ता बच्चे की तरफ बढ़ा और उसे चेहरे पर काट लिया. बच्चे को फिलहाल शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके सिर पर कुत्ते के दांत की वजह से गहरी चोट पहुंची है. यह पूरा मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया.

कुत्ते का बच्चे पर हमला

लगातार बढ़ रहे हैं ऐसे मामले

कॉलोनी के लोगों ने बताया कि सोमवार को भी एक बच्चे को इसी तरह कुत्ते ने चेहरे पर काट लिया था. उस बच्चे की उम्र महज 3 साल है. लगातार बढ़ रहे कुत्ते के हमले को लेकर इलाके के लोग घबराए हुए हैं. इससे लोग अपने बच्चों को घरों में ही रख रहे हैं. मंगलवार की देर रात कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कुत्ते को गुस्से के कारण मार दिया.

छपोरा गांव में 2 साल के मासूम के साथ 7 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा

सरपंच से की मांग

बुधवार की सुबह इस घटना को लेकर लोगों ने स्थानीय सरपंच से भी मुलाकात की. लोगों ने मांग की है कि सभी स्ट्रीट डॉग को हटवाने का काम इलाके के जनप्रतिनिधि करें. सरपंच ने नगर निगम की मदद से कुत्तों को पकड़ने के लिए व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.

छपोरा गांव में भी हुई थी घटना

कुछ दिनों पहले शहर के ही छपोरा गांव में आवारा कुत्तों ने एक ही परिवार के 3 तीन लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इसके अलावा कुत्तों ने चार लोगों के हाथ, पैर में दांत गड़ा दिया था. घायलों को मांढर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

Last Updated : Aug 26, 2020, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.