रायपुर: अंतागढ़ टेपकांड मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता को SIT ने नोटिस जारी किया था, जिसके बाद डॉ. पुनीत गुप्ता अपने वकील और पिता जीबी गुप्ता के साथ SIT के दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां वो SIT को वॉइस सैंपल देंगे.
पुनीत गुप्ता से पहले SIT अमित जोगी और अजीत जोगी को भी वॉइस सैंपल देने के लिए बुला चुकी है, लेकिन अमित जोगी और अजीत जोगी दोनों ने ही वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया था.
पढ़ें- 'अगर सही हैं सीनियर और जूनियर जोगी, तो क्यों नहीं देते वॉइस सैंपल'
अमित जोगी ने सरकार द्वारा अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए बनाई गई SIT को फर्जी करार दिया है.