ETV Bharat / state

Nagpanchami 2022: नागपंचमी पर गलती से भी न करें ये काम - मंगलवार को नागपंचमी का पर्व

श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाने का विधान है. देवताओं के बीच नागों का हमेशा से अहम स्थान रहा है. भगवान विष्णु जी शेष नाग की शैय्या पर सोते हैं और भगवान शंकर अपने गले में नागों को यज्ञोपवीत के रूप में रखते हैं. इस बार 2 अगस्त, मंगलवार को नागपंचमी का पर्व (Naga panchmi 2022) मनाया जाएगा.

nag panchmi 2022
नागपंचमी 2022
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 1:05 PM IST

रायपुर: सावन के महीने में नाग पूजा और नाग पंचमी पर सांपों को दूध पिलाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. नाग पंचमी के दिन श्रद्धालु नाग देवता की पूजा (Nagpanchami 202) करते हैं. हिन्दु पंचांग के अनुसार नाग पंचमी का त्यौहार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार 2 अगस्त, मंगलवार को नागपंचमी का पर्व मनाया जाएगा. नागपंचमी से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं भी हैं. उसी के अनुसार, नागपंचमी पर कुछ खास काम करने से बचना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कौन से ऐसे काम है जिन्हें नागपंचमी के दिन नहीं करना चाहिए.

सांप हमारे पारिस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग: सांपों के न होने पर पारिस्थितिक तंत्र में में कई तरह के बदलाव आ सकते है, जिसका मनुष्यों पर अनुकूल या प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. यह पर्व मुख्य रूप से नागों को इसी बात का धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है.

जीवित सांप या नाग को दूध न पिलाएं: नागपंचमी का पर्व नाग देवता की पूजा करने (nagapanchmi 2022) का है. लेकिन भूलकर भी जीवित नाग को दूध न पिलाएं. सांप एक मांसाहारी जीव है. सांप एक सरीसृप प्रजाति (Reptiles Species) का होता है. सरीसृप दूध का उत्पादन नहीं करते. इसलिए उनके शरीर में दूध पचाने वाले एंजाइम्स नहीं होते. सांप दूध को हजम नहीं कर पाता. इसलिए सांप जब दूध पीता है, तो उसका असर उसके फेफड़ों में पड़ता है और सांप के शरीर में इंफेक्शन फैलने लगता है. जिससे कुछ समय बाद उसके फेफड़े फट जाते हैं और सांप की मृत्यु हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

नाग पंचमी के दिन जमीन न खोदें: नागपंचमी के दिन जमीन खोदने यहां तक कि हल चलाने की भी मनाही है. क्योंकि अधिकतर सांप या नाग जमीन के अंदर रहते हैं. जमीन खोदने से उनके घरों को नुकसान होने का खतरा बना रहता है. इसलिए नागपंचमी पर जमीन नहीं खोदने की परंपरा चली आ रही है. (nag panchmi 2022 )

धारदार चीजों का उपयोग न करें: मान्यताओं के अनुसार, नागपंचमी पर धारदार चीजें जैसे- चाकू, कैंची का उपयोग करने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि नागपंचमी पर धारदार चीजों का उपयोग करने से अशुभ परिणाम भुगतने (Panchmi 2022) पड़ सकते हैं.

रायपुर: सावन के महीने में नाग पूजा और नाग पंचमी पर सांपों को दूध पिलाने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. नाग पंचमी के दिन श्रद्धालु नाग देवता की पूजा (Nagpanchami 202) करते हैं. हिन्दु पंचांग के अनुसार नाग पंचमी का त्यौहार हर साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस बार 2 अगस्त, मंगलवार को नागपंचमी का पर्व मनाया जाएगा. नागपंचमी से जुड़ी कई मान्यताएं और परंपराएं भी हैं. उसी के अनुसार, नागपंचमी पर कुछ खास काम करने से बचना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं कौन से ऐसे काम है जिन्हें नागपंचमी के दिन नहीं करना चाहिए.

सांप हमारे पारिस्थितिक तंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग: सांपों के न होने पर पारिस्थितिक तंत्र में में कई तरह के बदलाव आ सकते है, जिसका मनुष्यों पर अनुकूल या प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. यह पर्व मुख्य रूप से नागों को इसी बात का धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है.

जीवित सांप या नाग को दूध न पिलाएं: नागपंचमी का पर्व नाग देवता की पूजा करने (nagapanchmi 2022) का है. लेकिन भूलकर भी जीवित नाग को दूध न पिलाएं. सांप एक मांसाहारी जीव है. सांप एक सरीसृप प्रजाति (Reptiles Species) का होता है. सरीसृप दूध का उत्पादन नहीं करते. इसलिए उनके शरीर में दूध पचाने वाले एंजाइम्स नहीं होते. सांप दूध को हजम नहीं कर पाता. इसलिए सांप जब दूध पीता है, तो उसका असर उसके फेफड़ों में पड़ता है और सांप के शरीर में इंफेक्शन फैलने लगता है. जिससे कुछ समय बाद उसके फेफड़े फट जाते हैं और सांप की मृत्यु हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Nag Panchami 2022: जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा

नाग पंचमी के दिन जमीन न खोदें: नागपंचमी के दिन जमीन खोदने यहां तक कि हल चलाने की भी मनाही है. क्योंकि अधिकतर सांप या नाग जमीन के अंदर रहते हैं. जमीन खोदने से उनके घरों को नुकसान होने का खतरा बना रहता है. इसलिए नागपंचमी पर जमीन नहीं खोदने की परंपरा चली आ रही है. (nag panchmi 2022 )

धारदार चीजों का उपयोग न करें: मान्यताओं के अनुसार, नागपंचमी पर धारदार चीजें जैसे- चाकू, कैंची का उपयोग करने से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि नागपंचमी पर धारदार चीजों का उपयोग करने से अशुभ परिणाम भुगतने (Panchmi 2022) पड़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.