Dhanteras 2022 myth busters ऐसा माना जाता है कि धनतेरस के दिन किसी भी प्रकार की धातु खरीदना शुभ होता है.इसके साथ ही ऐसी मान्यता भी है कि इस दिन आपको कुछ चीजों की खरीदारी भूलकर भी नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपके घर में धन हानि हो सकती है और माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं.आईए हम आपको बताते हैं कि इस दिन किन चीजों की खरीदारी करने से बचें.
लोहे का सामान : लेकिन यदि आप इस दिन लोहे का कोई सामान खरीदेंगी तो ये आपके घर में सुख समृद्धि के बजाय दरिद्रता का कारण बन सकता है.ऐसी मान्यता है कि लोहे का सामान शनिवार और धनतेरस के दिन खरीदने से शनि दोष लगता है. हालांकि यदि आप किसी जरूरतमंद को दान करने के लिए लोहे का कोई बर्तन या अन्य सामान लेती हैं तो ये अशुभ नहीं माना जाता (Do not buy these things in Dhanteras) है.
प्लास्टिक के बर्तन :धनतेरस के दिन यदि आप खरीदारी कर रही हैं तो आपको प्लास्टिक के बर्तनों की खरीदारी से बचना चाहिए. धनतेरस के दिन कुछ धातुओं को खरीदने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दिन जो भी खरीदा जाता है उसका इस्तेमाल लक्ष्मी पूजन में किया जाता है. यदि आप प्लास्टिक का सामान खरीदेंगी तो इस पर लक्ष्मी जी को कुछ भी भोग लगाना और पूजा में इसका इस्तेमाल वर्जित माना जाता है.
आर्टिफिशियल ज्वेलरी :धनतेरस के दिन लोग सोने, चांदी या हीरे के आभूषण खरीदते हैं, लेकिन आपको इस दिन भूलकर भी आर्टिफिशियल ज्वेलरी नहीं खरीदनी चाहिए. ऐसा करना आपके जीवन में समस्याएं ला सकता है और माता लक्ष्मी आपसे रूठ सकती हैं.धनतेरस के दिन खरीदा गया कोई भी सामान दिवाली पूजन के दौरान माता लक्ष्मी को अर्पित करने की प्रथा है। उसके बाद ही उन चीजों को इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यदि आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी माता को अर्पित करती हैं तो घर में दरिद्रता आती है.
ये भी पढ़ें-कब है धनतेरस, शुभ मुहूर्त और राशि पर प्रभाव
बड़ा इनवेस्टमेंट करने से बचें : ऐसा माना जाता है कि धनतरेस के दिन यदि आप कोई सामान जैसे सोने, चांदी या बर्तन खरीदती हैं तो ये आपके जीवन में समृद्धि के योग बनाता है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि इस दिन कोई बड़ी खरीदारी जैसे कार, मकान या दुकान खरीदने से बचना चाहिए. यदि आप इस दिन इनमें से कोई सामान खरीदना चाहते हैं तो उसका पेमेंट एक दिन पहले ही कर दें.कोई भी बड़ा इन्वेस्टमेंट आपके जीवन में परेशानियां ला सकता है.