रायपुर : लगातार विवादों में घिरे रहने वाले डीकेएस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक के.के. सहारे को हटा दिया गया है. छत्तीसगढ़ शासन ने सहारे को हटाए जाने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
सहारे की जगह डॉक्टर आदिले को डीकेएस अस्पताल अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डॉक्टर पुनीत गुप्ता के अधीक्षक रहने के दौरान से ही डीकेएस अस्पताल विवादों में घिरा रहा है.
डॉक्टर आदिले को मिली अस्पताल अधीक्षक की जिम्मेदारी
अस्पताल में फर्जी नियुक्तियां, खरीदी में गड़बड़ी के साथ ही कई गंभीर मामले सामने आए हैं, हालांकि केके सहारे ने कुछ समय पहले ही अधीक्षक के तौर पर अस्पताल की कमान संभाली थी, लेकिन छत्तीसगढ़ शासन ने उन्हें हटाकर डॉक्टर आदिले को अस्पताल अधीक्षक बना दिया है.