रायपुर: इस बार की दिवाली में पर्यावरण कम प्रदूषित हुआ है. ये दावा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल का है. जिला प्रशासन और आम जनता के सहयोग से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में औसतन इस बार दिवाली में वायु प्रदूषण PM-10 पिछले साल की तुलना में लगभग 5.89% कम रहा है.
बिलासपुर में वायु प्रदूषण PM-10 पिछले साल की तुलना में लगभग 7.52% कम रहा है. भिलाई में वायु प्रदूषण के स्तर के करीब 9.3% की कमी दर्ज की गई है.
प्रशासन और जनता के सहयोग का असर
रायपुर शहर में औसत परिवेश वायु प्रदूषण के गुणवत्ता हवा में धूल के कणों की संख्या इस बार 64. 33 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रही. इसी तरह सल्फारडाई ऑक्साइड गैस का स्तर भी 5.30% कम होकर 16.60 और नाइट्रोजन ऑक्साइड गैस का स्तर लगभग 4.7% कम होकर 25.75 पाया गया.
पढ़ें: SPECIAL: दिवाली पर चाइना का निकला दिवाला, बाजारों में बढ़ी स्वदेशी की डिमांड
पटाखों को लेकर सरकार ने जारी की थी गाइडलाइन
कोरोना वायरस को देखते हुए पटाखों को लेकर पहले ही केंद्र सरकार ने अपनी बात साफ कर दी थी. उसके बाद राज्य सरकार के द्वारा भी गाइडलाइन जारी की गई. दिवाली के कुछ दिन पहले ही जिला प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी की. जिसमें मात्र 2 घंटे ही पटाखे फोड़ने की अनुमति दी गई. हालांकि यह पूरी तरीके से पालन नहीं हो पाया है लेकिन फिर भी इसका कहीं ना कहीं असर देखने को मिला है. जिससे प्रदूषण में गिरावट देखने को मिली.