रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों फूल बाजार में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. छत्तीसगढ़ में फूलों की डिमांड इस बार काफी अधिक है. दीपावली के साथ ही चुनाव के कारण भी रायपुर फूल मार्केट गुलजार नजर आ रहा है. फूलों की डिमांड अधिक होने से दुकानदारों को भी मुंह मांगी कीमत मिल रही है. वहीं, पहले की तुलना में इस बार फूलों की कीमत में भी इजाफा देखने को मिल रहा है.
चुनाव के कारण बढ़े दाम: दरअसल, छत्तीसगढ़ में हैदराबाद, नागपुर, बेंगलुरु, नासिक, पुणे और हिमाचल प्रदेश जैसे जगहों से फूलों की सप्लाई होती है. चुनाव के कारण गेंदा, सेवंती और गुलाब फूल के मालाओं के दाम भी पहले की तुलना में 10 से 15 रुपये की अधिक हो गए हैं. प्रति किलोग्राम फूल के दाम में भी 50 से 60 रुपए का इजाफा हुआ है. चुनावी सीजन और दीपावली पर्व होने के कारण फूलों की डिमांड बढ़ने के साथ ही दम में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
जानिए फूलों की कीमत: पहले गेंदे के लूज फूल की कीमत प्रति किलोग्राम 30 से 40 रुपए थी, जो कि बढ़कर 70 से 80 रुपए पर पहुंच गई है. इसी तरह गेंदे की फूल की माला 20 रुपये में बाजार में उपलब्ध थी. हालांकि अब इस माले की कीमत 30 से 35 रुपए हो गई है. गुलाब के लूज फूल प्रति किलोग्राम 300 से 400 रुपए थे, जो बढ़कर 450 से 500 रुपए हो गए हैं. सेवंती का फूल प्रति किलोग्राम 200 रुपया था, जो कि बढ़कर 250 से 300 रुपए के हो गए हैं. आर्किड का फूल प्रति किलोग्राम 1000 रुपये था, जो कि बढ़कर 1500 रुपये तक पहुंच गया है.
क्या कहते हैं दुकानदार: रायपुर फूल चौक के फूल दुकानदारों से ईटीवी भारत ने बात की. बातचीत के दौरान दुकानदारों ने बताया कि, "दूसरे राज्यों से फूलों के दाम बढ़े होने के कारण फूलों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. दिवाली का सीजन और चुनाव होने की वजह से सभी तरह के फूलों की डिमांड भी बढ़ गई है. लोगों में दीपावली पर्व और चुनाव को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. दीपावली पर्व और चुनाव के खत्म होते ही फिर से फूलों की कीमत पहले जैसी हो जाएगी."
बता दें कि रायपुर के फूल चौक पर फूलों की लगभग 50 दुकानें है. हालांकि दीवाली और चुनाव के कारण रायपुर शहर में फूलों के लगभग 200 दुकान दिखाई पड़ रहे हैं. चुनाव और दीपावली पर्व में फूल का कारोबार रायपुर शहर में 25 लाख तक जा सकता है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है.