ETV Bharat / state

Diwali 2021: इन मंत्रों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न - chhattisgarh

दीपावली (Diwali) में मां लक्ष्मी (Maa laxmi) की पूजा का विधान है. वहीं, इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए आप इन मंत्रों (Mantra) का जाप करें. ऐसा करने से घर में धन की कमी नहीं होगी.

Please please Maa Lakshmi with these mantras
इन मंत्रों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 7:30 PM IST

रायपुरः दीपों का पर्व दीपावली (Dipawali) मां लक्ष्मी की पूजन (Maa laxmi pujan) का दिन होता है.इस दिन भले ही अमावस हो, लेकिन पूरी रात दीपों से जगमग करती है. वहीं, इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा-अर्चना के साथ विशेष मंत्रों (Mantra) का जाप करते हैं.

पूजा का विधान

कहते हैं कि मंत्रों की एक विशेष तरंग होती है. जिनके माध्यम से भक्तजनों की पुकार महालक्ष्मी तक पहुंचती है. महालक्ष्मी को कमल बहुत ही प्रिय है. कमल उनका मुख्य आसन है. कमल के ही आलय पर महालक्ष्मी निवास करती है.

Diwali 2021: मां लक्ष्मी की पूजा में आरती की थाली में इन वस्तुओं को करें शामिल

इन मंत्रों का करें जाप

  • ओम महालक्ष्मी नमः
  • ओम विद्या लक्ष्मी नमः
  • ओम सत्य लक्ष्मी नमः
  • ओम योग लक्ष्मी नमः
  • ओम कमलाये नमः
  • ओम भुवनेश्वरी नमः
  • श्रीम कमले कमलाये प्रसीद प्रसीद
  • श्री श्री श्री ओम महालक्ष्मी नमः
  • ओम महालक्ष्मी विद्महे विष्णु पत्नी धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात

यह मंत्र गायत्री लक्ष्मी मंत्र माना गया है. ऐसी मान्यता है कि ऐसे मंत्र के जाप करने से माता गायत्री और माता श्री महालक्ष्मी का विशेष अनुग्रह भक्तों को प्राप्त होता है.

मिलता है ये लाभ

इन मंत्रों के आस्था एवं श्रद्धापूर्वक पाठ करने पर घर में सुख-शांति समृद्धि ऐश्वर्य कीर्ति यस व प्रतिष्ठा का आगमन होता है. यदि कोई व्यक्ति धन की कमी से जूझ रहा हो, तो इन मंत्रों का यथासंभव पाठ करें. दिवाली के दिन इन महान मंत्रों के जाप से लक्ष्मी का आगमन शीघ्र होता है. जो लोग हमेशा आर्थिक रूप से तंगी से ग्रसित हैं. ऐसे जातकों को विष्णु प्रिया महालक्ष्मी माता को कमल का फूल चढ़ाना चाहिए. साथ ही कमलगट्टे की माला से इन मंत्रों का पाठ करने से निश्चित ही श्री का आशीष प्राप्त होता है. चंदन आदि की माला से भी इन दिव्य मंत्रों का पाठ किया जा सकता है. हवन करते समय हवन सामग्री में कमल गट्टा और कमल के पंखुड़ियों को घी में मिलाकर यज्ञ करना चाहिए. ध्यान रहे मंत्र का उच्चारण शुद्ध और सटीक होना चाहिए.

रायपुरः दीपों का पर्व दीपावली (Dipawali) मां लक्ष्मी की पूजन (Maa laxmi pujan) का दिन होता है.इस दिन भले ही अमावस हो, लेकिन पूरी रात दीपों से जगमग करती है. वहीं, इस दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा-अर्चना के साथ विशेष मंत्रों (Mantra) का जाप करते हैं.

पूजा का विधान

कहते हैं कि मंत्रों की एक विशेष तरंग होती है. जिनके माध्यम से भक्तजनों की पुकार महालक्ष्मी तक पहुंचती है. महालक्ष्मी को कमल बहुत ही प्रिय है. कमल उनका मुख्य आसन है. कमल के ही आलय पर महालक्ष्मी निवास करती है.

Diwali 2021: मां लक्ष्मी की पूजा में आरती की थाली में इन वस्तुओं को करें शामिल

इन मंत्रों का करें जाप

  • ओम महालक्ष्मी नमः
  • ओम विद्या लक्ष्मी नमः
  • ओम सत्य लक्ष्मी नमः
  • ओम योग लक्ष्मी नमः
  • ओम कमलाये नमः
  • ओम भुवनेश्वरी नमः
  • श्रीम कमले कमलाये प्रसीद प्रसीद
  • श्री श्री श्री ओम महालक्ष्मी नमः
  • ओम महालक्ष्मी विद्महे विष्णु पत्नी धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात

यह मंत्र गायत्री लक्ष्मी मंत्र माना गया है. ऐसी मान्यता है कि ऐसे मंत्र के जाप करने से माता गायत्री और माता श्री महालक्ष्मी का विशेष अनुग्रह भक्तों को प्राप्त होता है.

मिलता है ये लाभ

इन मंत्रों के आस्था एवं श्रद्धापूर्वक पाठ करने पर घर में सुख-शांति समृद्धि ऐश्वर्य कीर्ति यस व प्रतिष्ठा का आगमन होता है. यदि कोई व्यक्ति धन की कमी से जूझ रहा हो, तो इन मंत्रों का यथासंभव पाठ करें. दिवाली के दिन इन महान मंत्रों के जाप से लक्ष्मी का आगमन शीघ्र होता है. जो लोग हमेशा आर्थिक रूप से तंगी से ग्रसित हैं. ऐसे जातकों को विष्णु प्रिया महालक्ष्मी माता को कमल का फूल चढ़ाना चाहिए. साथ ही कमलगट्टे की माला से इन मंत्रों का पाठ करने से निश्चित ही श्री का आशीष प्राप्त होता है. चंदन आदि की माला से भी इन दिव्य मंत्रों का पाठ किया जा सकता है. हवन करते समय हवन सामग्री में कमल गट्टा और कमल के पंखुड़ियों को घी में मिलाकर यज्ञ करना चाहिए. ध्यान रहे मंत्र का उच्चारण शुद्ध और सटीक होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.