ETV Bharat / state

सूरजपुर: रेड नदी में बहा व्यक्ति, प्रशिक्षित गोताखोर कर रहे तलाश - बाढ बचाव टीम

सूरजपुर के रेड नदी में बहे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है. ग्रामीण राजीव पंडो अपने घर सरईदाह मसनकी पहुंचने के लिए नदी पार कर रहा था.

Divers are searching for a person flowing in Red River
रेड नदी में बहा व्यक्ति
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 3:14 AM IST

सूरजपुर: ओडगी तहसील क्षेत्र के ग्राम मसनकी और असुरा के बीच बहने वाली रेड नदी बरसात के वक्त काफी उफान पर है. इसे तैरकर पार कर रहा एक व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बह गया. रेड नदी में बहे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके लिए प्रशिक्षित गोताखोर और तैराक मौके पर पहुंचे थे. लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

उफनती नदी के तेज बहाव में बह जाने के 3 घंटे के अंदर ओडगी के तहसीलदार, थाना प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी, जनपद एवं पंचायत के प्रतिनिधि के अलावा BJP और कांग्रेस के नेता सहयोग के लिए मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से नगर सेना की बाढ बचाव टीम भी मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश कर रही है. ओडगी के पूर्व जनपद सदस्य राजेश तिवारी ने बताया कि ग्राम असुरा के पास रेड नदी को पार करते वक्त ग्रामीण राजीव पंडो तेज धार में बह गया. ग्रामीण राजीव पंडो अपने घर सरईदाह मसनकी पहुंचने के लिए नदी पार कर रहा था.

पढ़ें: कोरबा: तेज बारिश से उफान पर गाजर नदी, पोड़ी पुल के 2 से 3 फीट ऊपर से बह रहा पानी

बरसात के दिनों में प्रदेश के कई नदियों में बहाव तेज हो जाता है,ऐसे में सतर्त रहने की जरूरत है. प्रदेश में बारिश के दिनों में नदियां उफान पर होती हैं, कोरबा से लगे पाली की गाजर नदी उफान पर है. वहीं पोड़ी पुल के 2 से 3 फीट ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन 2 से 4 घंटे तक बाधित रहा. हालांकि कुछ पैदल और वाहनों के ड्राइवर जान जोखिम में डालकर पुल पार करते रहे. इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ के हसिया नदी में बना 40 लाख रुपए का एनिकट पहली ही बारिश में बह गया. जिसे लेकर अब अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

सूरजपुर: ओडगी तहसील क्षेत्र के ग्राम मसनकी और असुरा के बीच बहने वाली रेड नदी बरसात के वक्त काफी उफान पर है. इसे तैरकर पार कर रहा एक व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बह गया. रेड नदी में बहे व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके लिए प्रशिक्षित गोताखोर और तैराक मौके पर पहुंचे थे. लेकिन फिलहाल उसका कुछ पता नहीं चल सका है.

उफनती नदी के तेज बहाव में बह जाने के 3 घंटे के अंदर ओडगी के तहसीलदार, थाना प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी, जनपद एवं पंचायत के प्रतिनिधि के अलावा BJP और कांग्रेस के नेता सहयोग के लिए मौके पर पहुंचे थे. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास से नगर सेना की बाढ बचाव टीम भी मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश कर रही है. ओडगी के पूर्व जनपद सदस्य राजेश तिवारी ने बताया कि ग्राम असुरा के पास रेड नदी को पार करते वक्त ग्रामीण राजीव पंडो तेज धार में बह गया. ग्रामीण राजीव पंडो अपने घर सरईदाह मसनकी पहुंचने के लिए नदी पार कर रहा था.

पढ़ें: कोरबा: तेज बारिश से उफान पर गाजर नदी, पोड़ी पुल के 2 से 3 फीट ऊपर से बह रहा पानी

बरसात के दिनों में प्रदेश के कई नदियों में बहाव तेज हो जाता है,ऐसे में सतर्त रहने की जरूरत है. प्रदेश में बारिश के दिनों में नदियां उफान पर होती हैं, कोरबा से लगे पाली की गाजर नदी उफान पर है. वहीं पोड़ी पुल के 2 से 3 फीट ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन 2 से 4 घंटे तक बाधित रहा. हालांकि कुछ पैदल और वाहनों के ड्राइवर जान जोखिम में डालकर पुल पार करते रहे. इसके अलावा मनेन्द्रगढ़ के हसिया नदी में बना 40 लाख रुपए का एनिकट पहली ही बारिश में बह गया. जिसे लेकर अब अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.