रायपुर: करोना के मद्देनजर अब रायपुर जिला न्यायलय को बंद कर दिया गया है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से पेशी की सभी तारीख को आगे बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट के सारे दरवाजे बंद कर दिए गए हैं.
इसके अलावा जिनकी सुनवाई जरूरी है, उन मामलों में दोनों पक्षों को आई कार्ड देखकर कोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है.
बता दें कि राज्य सरकार कोरोना वायरस के कारण पहले ही सार्वजनिक स्थानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है. वहीं रायपुर में कोरोना के एक पॉजिटिव सैंपल मिलने के बाद सरकार ने कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही आम जनता से अधिक से अधिक सावधानी बरतने की अपील की है.