ETV Bharat / state

रायपुर: धान खरीदी के लिए टोकन वितरण शुरू, टोकन सेंटर में किसानों की भीड़

रायपुर में 1 दिसंबर से होनी वाली धान खरीदी के लिए टोकन बांटने का काम शुरू हो गया है. जिस तारीख का टोकन किसानों को दिया गया है, उसी तारीख में किसानों को अपना धान बेचना होगा.

Distribution of tokens for paddy purchase started in Raipur
धान खरीदी के लिए टोकन का वितरण शुरू
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 1:53 PM IST

रायपुर: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को टोकन मिलने की शुरुआत हो चुकी है. टोकन से धान खरीदी की अवधि 1 हफ्ते तय की गई है. जिस तारीख का टोकन किसान को दिया गया है. उससे एक हफ्ते के अंदर किसान को अपना धान बेचना होगा. यदि निर्धारित तारीख में किसान धान नहीं बेच पाता है तो उसे दोबारा टोकन दिये जाने की व्यवस्था की जाएगी.

धान खरीदी के लिए टोकन वितरण शुरू

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेगा टोकन

टोकन लेने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है. रायपुर में हल्की बूंदा बांदी के बीच किसान अपना टोकन लेने पहुंच रहे है. टोकन समय निर्धारित होने के कारण टोकन सेंटर में भारी भीड़ लगी हुई है.

1 सप्ताह वैध होगा टोकन

Distribution of tokens for paddy purchase started in Raipur
धान खरीदी के लिए टोकन का वितरण शुरू

धान खरीदी के लिए टोकन का वितरण शुरू हो गया है. टोकन 1 हफ्ते के लिए वैध रहेगा. निर्धारित तिथि तक धान नहीं बेचने वाले किसानों को नया टोकन देने की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें: धान खरीदी: आज से मिल रहा टोकन, एक दिसंबर से खरीदा जाएगा धान

1 दिसंबर से धान खरीदी

1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है. किसानों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपना धान बेचना होगा.सरकार ने 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. 3 महीने पहले हुई मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक में यह लक्ष्य तय किया गया है. खरीदी का मापदंड 15 क्विंटल प्रति एकड़ ही रहेगा. प्रदेश में 2048 केंद्रों पर धान खरीदी की जाएगी.

2.49 लाख नए किसान

इस साल धान बेचने के लिए 21. 48 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, जो पिछले साल से 2.49 लाख ज्यादा है.किसानों की संख्या के साथ रकबा बढ़ने से उनकी सुविधा के लिए राज्य में लगभग 260 नए धान उपार्जन केंद्र खोले गए हैं.

रायपुर: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों को टोकन मिलने की शुरुआत हो चुकी है. टोकन से धान खरीदी की अवधि 1 हफ्ते तय की गई है. जिस तारीख का टोकन किसान को दिया गया है. उससे एक हफ्ते के अंदर किसान को अपना धान बेचना होगा. यदि निर्धारित तारीख में किसान धान नहीं बेच पाता है तो उसे दोबारा टोकन दिये जाने की व्यवस्था की जाएगी.

धान खरीदी के लिए टोकन वितरण शुरू

सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेगा टोकन

टोकन लेने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित की गई है. रायपुर में हल्की बूंदा बांदी के बीच किसान अपना टोकन लेने पहुंच रहे है. टोकन समय निर्धारित होने के कारण टोकन सेंटर में भारी भीड़ लगी हुई है.

1 सप्ताह वैध होगा टोकन

Distribution of tokens for paddy purchase started in Raipur
धान खरीदी के लिए टोकन का वितरण शुरू

धान खरीदी के लिए टोकन का वितरण शुरू हो गया है. टोकन 1 हफ्ते के लिए वैध रहेगा. निर्धारित तिथि तक धान नहीं बेचने वाले किसानों को नया टोकन देने की व्यवस्था भी की गई है.

पढ़ें: धान खरीदी: आज से मिल रहा टोकन, एक दिसंबर से खरीदा जाएगा धान

1 दिसंबर से धान खरीदी

1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत होने जा रही है. किसानों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक अपना धान बेचना होगा.सरकार ने 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा है. 3 महीने पहले हुई मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक में यह लक्ष्य तय किया गया है. खरीदी का मापदंड 15 क्विंटल प्रति एकड़ ही रहेगा. प्रदेश में 2048 केंद्रों पर धान खरीदी की जाएगी.

2.49 लाख नए किसान

इस साल धान बेचने के लिए 21. 48 लाख किसानों ने पंजीयन कराया है, जो पिछले साल से 2.49 लाख ज्यादा है.किसानों की संख्या के साथ रकबा बढ़ने से उनकी सुविधा के लिए राज्य में लगभग 260 नए धान उपार्जन केंद्र खोले गए हैं.

Last Updated : Nov 27, 2020, 1:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.