रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल (SECR) के संरक्षा विभाग और विधुत रेल परिचालन विभाग ने ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया है. इसमें ट्रेनों के परिचालन को लेकर गार्ड, लोको चालक, सहायक चालक, लोको पायलट शटर और उनके परिवारों के साथ निम्न बिंदुओं को चर्चा हुई. स्पीड से बचाव, जीवन शैली प्रबंधन, लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और शटर के परिवारों के साथ काउंसलिंग की गई.
परिवारों से अपील की गई की जब रनिंग स्टाफ घर पर हो तो उन्हें पूरा नींद लेने में सहयोग दें. खान-पान सादा हो, जिसमें कम से कम तेल मसाला युक्त भोजन शामिल हो. इसके साथ ही किसी तरह की मानसिक प्रभावित बातों पर ड्यूटी जाने-आने के समय करने से बचने को भी कहा. परिजनों से घर में शांत वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की भी अपील की गई.वहीं रनिंग स्टाफ से किसी तरह के नशीली पेय पदार्थों के सेवन से बचने और अपने आप को गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रखने का आग्रह किया गया.
पढ़ें- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर प्रशासन सख्त, दुकान खोलने पर 10 हजार का चालान
जीवन शैली प्रबंधन पर विस्तृत रूप से दी जानकारी
सेमिनार में सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी हेल्थ यूनिट भिलाई से डॉ. कुनाल जैन ने जीवन शैली प्रबंधन पर विस्तृत रूप से जानकारी दी. इसके साथ ही रनिंग कर्मचारियों और उनके परिवारों ने अपनी समस्याओं से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और उनके समाधान के लिए उन्हें संबंधित अधिकारियों से चर्चा करने को कहा गया.
अधिकारी रहे मौजूद
इस संरक्षा सेमिनार में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) रायपुर लोकेश विश्नोई, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रायपुर उत्पल डे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर डॉ. डी. एन. बिस्वाल, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी हेल्थ यूनिट भिलाई डॉ. कुनाल जैन, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर आरके देवांगन और संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर और रनिंग कर्मचारियों और उनके परिवार को मिलाकर कुल 85 लोगों ने ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी में उपस्थित रहें.