ETV Bharat / state

आरंग रुपेंद्र निर्मलकर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, दोस्त निकला कातिल, धान चोरी के विवाद में हुई हत्या

रायपुर के आरंग में बच्चे के मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.( Raipur crime news) इस हत्याकांड का आरोपी बच्चे का दोस्त निकला है. रायपुर में चार दिन पहले एक बच्चे की लाश दलदल में मिली थी. (disclosure in Arang Rupendra Nirmalkar murder case)आरोपी और मृतक दोनों मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपी को डर था कि बच्चा कहीं चोरी के मामले में उसका नाम न ले ले. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस केस में पोस्टमार्टम जांच कराई जिसमें हत्या की बात सामने आई थी. Murder in paddy theft dispute

disclosure in Arang Rupendra Nirmalkar murder case
आरंग मर्डर केस में बड़ा खुलासा
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 4:38 PM IST

रायपुर: आरंग में चार दिन पहले एक बच्चे की लाश झाड़ियों के कीचड़ में मिली थी. ( Raipur crime news) शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर बच्चे की हत्या करने की बात सामने आई थी. इसके बाद आरंग पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने गांव के दुर्गेश निर्मलकर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी और मृतक मिलकर धान चोरी किया करते थे. धान को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो आरोपी ने उसकी गला घोट कर हत्या कर दी. Murder in paddy theft dispute



मर्डर के बाद महासमुंद में छुपा था हत्यारा: (disclosure in Arang Rupendra Nirmalkar murder case) इस केस में रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इस दौरान पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि गांव से एक युवक लापता है. पुलिस ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो लापता युवक महासमुंद में मिला. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है. Durgesh Nirmalkar arrested

ये भी पढ़ें: रायपुर के आरंग में शख्स ने की आत्महत्या, टीआई पर लगाए गंभीर आरोप


यह बनी हत्या की वजह : आरंग थाना प्रभारी कमला पुसान ने बताया कि "आरंग थाना क्षेत्र के भानसोज गांव में रुपेंद्र निर्मलकर नाम के बच्चे की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने दुर्गेश निर्मलकर को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक रूपेंद्र निर्मलकर के साथ मिलकर गांव में ही धान चोरी किया करते थे. चोरी की धान से आरोपी दुर्गेश निर्मलकर अधिक धान अपने पास रख लेता था और मृतक को कम धान देता था. जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान मृतक ने आरोपी को कहा था कि वह अपने घर व गांव के अन्य लोगों को बता देगा कि तुम्हारे द्वारा ही मुझसे जबरन धान चोरी कराया जाता है. इसी बात को लेकर दुर्गेश निर्मलकर ने रूपेंद्र निर्मलकर की गला दबाकर हत्या कर दी."

रायपुर: आरंग में चार दिन पहले एक बच्चे की लाश झाड़ियों के कीचड़ में मिली थी. ( Raipur crime news) शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर बच्चे की हत्या करने की बात सामने आई थी. इसके बाद आरंग पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने गांव के दुर्गेश निर्मलकर को गिरफ्तार किया. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी और मृतक मिलकर धान चोरी किया करते थे. धान को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ तो आरोपी ने उसकी गला घोट कर हत्या कर दी. Murder in paddy theft dispute



मर्डर के बाद महासमुंद में छुपा था हत्यारा: (disclosure in Arang Rupendra Nirmalkar murder case) इस केस में रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इस दौरान पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की. जिसमें पता चला कि गांव से एक युवक लापता है. पुलिस ने जब उसकी खोजबीन शुरू की तो लापता युवक महासमुंद में मिला. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल की है. Durgesh Nirmalkar arrested

ये भी पढ़ें: रायपुर के आरंग में शख्स ने की आत्महत्या, टीआई पर लगाए गंभीर आरोप


यह बनी हत्या की वजह : आरंग थाना प्रभारी कमला पुसान ने बताया कि "आरंग थाना क्षेत्र के भानसोज गांव में रुपेंद्र निर्मलकर नाम के बच्चे की हत्या कर लाश को फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने दुर्गेश निर्मलकर को गिरफ्तार किया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक रूपेंद्र निर्मलकर के साथ मिलकर गांव में ही धान चोरी किया करते थे. चोरी की धान से आरोपी दुर्गेश निर्मलकर अधिक धान अपने पास रख लेता था और मृतक को कम धान देता था. जिस पर दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान मृतक ने आरोपी को कहा था कि वह अपने घर व गांव के अन्य लोगों को बता देगा कि तुम्हारे द्वारा ही मुझसे जबरन धान चोरी कराया जाता है. इसी बात को लेकर दुर्गेश निर्मलकर ने रूपेंद्र निर्मलकर की गला दबाकर हत्या कर दी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.