रायपुर : हर साल की तरह इस साल भी राजधानी में सोमवार को दीपावली का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. दीपावली पर्व को लेकर पूजन सामग्री और दूसरे दुकानदारों ने अपना कूड़ा करकट सड़क के किनारे फेंक (Diwali in Raipur) दिया. जिससे सड़कों पर गंदगी पसरी है. वैसे तो शहर के कुछ जगहों पर साफ सफाई भी देखने को मिली. लेकिन कई जगहों पर मंगलवार की सुबह नगर निगम के कर्मचारी के नहीं पहुंचने के कारण दीपावली का कूड़ा करकट मंगलवार की सुबह भी देखने को (dirt spread in many places in raipur )मिला. मंगलवार को शहर में सफाई कर्मचारियों की छुट्टी होने के कारण शहर की सफाई व्यवस्था बुधवार से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी.
रायपुर में दिवाली के बाद गंदगी का आलम वहीं इस मामले में नगर निगम के अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी का कहना है कि "दीपावली के दिन साफ सफाई करने वाले कर्मचारियों ने दिन भर साफ सफाई का काम किया है. और दीपावली के दूसरे दिन सभी कर्मचारी छुट्टी पर हैं. जिसके कारण राजधानी के कुछ जगहों पर कूड़ा करकट और गंदगी फैली हुई है जिसकी सफाई का काम बुधवार की सुबह किया जाएगा."रायपुर में दिवाली के बाद गंदगी का आलम छोटे दुकानदारों ने फैलाई गंदगी : शहर में दीपावली के दिन कई छोटे-बड़े दुकानदारों ने अपनी दुकान सड़क किनारे और चौक चौराहों पर लगाया था. जिसमें फल-फूल पूजन सामग्री सहित अन्य दुकानें लगाई गई थी. सामान बेचने के बाद दुकानदार वहां से चले गए. लेकिन कूड़ा करकट और गंदगी का आलम मंगलवार की सुबह राजधानी में देखने को मिल रहा है. कूड़ा करकट और गंदगी की सफाई का काम शहर में बुधवार की सुबह से सुचारू रूप से बहाल हो सकेगा. Raipur latest news