रायपुर : व्यापम की ओर से पूरे प्रदेश में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए 920 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है.पांच संभागीय मुख्यालयों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं.अलग-अलग निकाले गए पोस्ट की परीक्षा का समय भी अलग अलग होगा.जारी सूचना के अनुसार प्रशिक्षण अधिकारी इनफॉरमेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस की परीक्षा 7 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 तक चलेगी. प्रशिक्षण अधिकारी कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 तक, प्रशिक्षण अधिकारी इलेक्ट्रीशियन की परीक्षा 8 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर सवा दो बजे तक चलेगी. प्रशिक्षण अधिकारी वायरमैन की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम सवा चार तक चलेगी.
9 जून को भी होंगे पेपर : अगली सुबह यानी 9 जून को प्रशिक्षण अधिकारी कारपेंटर की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:15 तक आयोजित की जाएगी. इसी दिन प्रशिक्षण अधिकारी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 तक चलेगी.इसके बाद 12 जून को प्रशिक्षण अधिकारी ड्राइवर कम मैकेनिक की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 तक, प्रशिक्षण अधिकारी मैकेनिक मोटर व्हीकल की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 तक आयोजित की जाएगी.
- Chhattisgarh ED Raid: ओपी चौधरी का सीएम भूपेश के बेटे को लेकर ट्वीट, ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे सवाल
- Swami Atmanand School: दोबारा लॉटरी निकालने पर स्कूल में अभिभावकों का हंगामा
- Ambilkapur News: सैकड़ों एकड़ जमीन फर्जीवाड़े में भाजपा कांग्रेस के कई नेताओं पर FIR
14 जून तक होंगे पेपर : 13 जून को प्रशिक्षण अधिकारी मिशन की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:15 तक होगी. इसके बाद परीक्षण अधिकारी हॉस्पिटल हाउसकीपिंग की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:15 तक चलेगी. इसके अगले दिन यानी 14 जून की सुबह प्रशिक्षण अधिकारी फिटर की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:15 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तिथि और समय व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से जारी किया गया है. बता दें कि व्यापमं की ओर से समय-समय पर रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाती है. इसी कड़ी में अब पूरे प्रदेश में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में भी व्यापम की ओर से 920 पदों पर सीधी भर्ती निकाली गई है.