रायपुर: धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं आप सभी आमजन, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करती हूं, पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया टेस्ट करवा लें. आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगी'.
-
स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Anita Yogendra Sharma (@AnitaYogendra) September 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं आप सभी आमजन, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ, पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया टेस्ट करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगी
">स्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Anita Yogendra Sharma (@AnitaYogendra) September 1, 2020
मैं आप सभी आमजन, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ, पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया टेस्ट करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगीस्वास्थ्य ठीक नही होने के कारण मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
— Anita Yogendra Sharma (@AnitaYogendra) September 1, 2020
मैं आप सभी आमजन, पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करती हूँ, पिछले दिनों मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया टेस्ट करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगी
प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अब ऐसा कोई वर्ग नहीं बचा है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले सामने नहीं आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल हुए कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 31 अगस्त को कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी एहतियात के तौर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. बता दें कि विधायक अनीता विधानसभा के मानसून सत्र में भी शामिल हुई थी. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. कुल संक्रमितों की संख्या 31 हजार के पार जा पहुंची है. छत्तीसगढ़ में सोमवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई है. प्रदेश में 277 कोरोना संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है.
30 हजार के पार कोरोना केस
प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं अगस्त महीने में घातक साबित हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 31 जुलाई को प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9हजार192 थी जो 31 अगस्त को बढ़कर 30 हजार पार हो गई. यानी अगस्त में प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं.
दिन | कुल जांच | मरीज |
25 अगस्त | 11,112 | 1,287 |
26 अगस्त | 14,485 | 1,209 |
27 अगस्त | 14,013 | 1,483 |
28 अगस्त | 14,491 | 1,245 |
29 अगस्त | 12,091 | 1,513 |
30 अगस्त | 10,904 | 1,346 |
31 अगस्त | 11,363 | 1,103 |