रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ कारगर लड़ाई लड़ने में मददगार सबित होगा. उन्होंने कहा कि 'लॉकडाउन के दौरान प्रदेश सरकार की तरफ से शराब दुकानें खोले जाने को लेकर गठित कमेटी को उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया है.'
धरमलाल कौशिक ने कहा कि 'लॉकडाउन के समय शराब की दुकानें खोले जाने से सोशल डिस्टेंसिंग अभियान कमजोर होने का अंदेशा बना रहता और कोरोना संक्रमण को रोकने में हम असफल हो सकते थे.'
'महामारी से लड़ने को प्राथमिकता दे सरकार'
धरमलाल कौशिक ने अफसोस जताते हुए कहा कि इस महामारी के खिलाफ जो-जो कदम सहजता से उठाए जाने चाहिए थे, उसके लिए भी माननीय कोर्ट को आदेश देना पड़ रहा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार से यह आग्रह किया है कि शराब बेचने की चिंता छोड़कर कोरोना की इस महामारी से लड़ने को प्राथमिकता दें.