ETV Bharat / state

मंत्री शिव डहरिया के बयान पर नेता प्रतिपक्ष का निशाना, बोले 'इसकी निंदा करता हूं' - बलरामपुर रेप मामला

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बयान पर सियासी घमासान मच गया है. अब विपक्ष मंत्री के इस बयान पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी मंत्री के बयान की निंदा की है.

Dharamlal kaushik
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 2:13 PM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के उस बयान को प्रदेश की बेटियों के प्रति कलंकपूर्ण मानसिकता का परिचायक बताया है, जिसमें मंत्री डहरिया ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को छोटी घटना बताया. उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंत्री डहरिया को पद से तत्काल हटाने की मांग की है.

धरमलाल कौशिक का बयान

भाजपा ने हाथरस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के राजनीतिक ड्रामे पर कटाक्ष कर कहा कि, छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामलों पर कुछ कहने के बजाय भाई-बहन मुंह बंद कर बैठे हैं. बेटी तो बेटी होती है, चाहे वह हाथरस की हो या छत्तीसगढ़ की. छत्तीसगढ़ के ही जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक 63 साल की वृद्ध महिला के साथ हुए सामूहिक अनाचार के मामले का जिक्र कर कहा प्रदेश सरकार के नाकारापन के चलते राज्य में नाबालिग बेटियों से लेकर वृद्ध महिलाओं तक की अस्मत और जान सांसत में है. राहुल-प्रियंका को छत्तीसगढ़ आकर पीड़ित परिवारों से मिलने और इंसाफ दिलाने की पहल करने को कहा है. साथ ही यह प्रस्ताव रखा है कि उनके आने-जाने का खर्च वहन करने को भाजपा तैयार है.

छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- 'बलरामपुर में रेप की घटना छोटी'

नेता प्रतिपक्ष का कटाक्ष

छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते में घटी दुष्कर्म की घटनाओं पर संजीदा होने के बजाए मंत्री डहरिया ने अपनी संवेदनहीनता का प्रदर्शन किया है. समूचा प्रदेश महिलाओं की अस्मत और जान से हो रहे घिनौने खिलवाड़ से दुखी हैं और प्रदेश सरकार और कांग्रेस के लोग राजनीतिक पाखंड रच रहे हैं.

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के उस बयान को प्रदेश की बेटियों के प्रति कलंकपूर्ण मानसिकता का परिचायक बताया है, जिसमें मंत्री डहरिया ने सरगुजा संभाग के बलरामपुर में एक नाबालिग बच्ची के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म को छोटी घटना बताया. उन्होंने राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मंत्री डहरिया को पद से तत्काल हटाने की मांग की है.

धरमलाल कौशिक का बयान

भाजपा ने हाथरस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के राजनीतिक ड्रामे पर कटाक्ष कर कहा कि, छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामलों पर कुछ कहने के बजाय भाई-बहन मुंह बंद कर बैठे हैं. बेटी तो बेटी होती है, चाहे वह हाथरस की हो या छत्तीसगढ़ की. छत्तीसगढ़ के ही जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक 63 साल की वृद्ध महिला के साथ हुए सामूहिक अनाचार के मामले का जिक्र कर कहा प्रदेश सरकार के नाकारापन के चलते राज्य में नाबालिग बेटियों से लेकर वृद्ध महिलाओं तक की अस्मत और जान सांसत में है. राहुल-प्रियंका को छत्तीसगढ़ आकर पीड़ित परिवारों से मिलने और इंसाफ दिलाने की पहल करने को कहा है. साथ ही यह प्रस्ताव रखा है कि उनके आने-जाने का खर्च वहन करने को भाजपा तैयार है.

छत्तीसगढ़ के इस मंत्री ने दिया विवादित बयान, कहा- 'बलरामपुर में रेप की घटना छोटी'

नेता प्रतिपक्ष का कटाक्ष

छत्तीसगढ़ में पिछले एक हफ्ते में घटी दुष्कर्म की घटनाओं पर संजीदा होने के बजाए मंत्री डहरिया ने अपनी संवेदनहीनता का प्रदर्शन किया है. समूचा प्रदेश महिलाओं की अस्मत और जान से हो रहे घिनौने खिलवाड़ से दुखी हैं और प्रदेश सरकार और कांग्रेस के लोग राजनीतिक पाखंड रच रहे हैं.

Last Updated : Oct 4, 2020, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.