रायपुर : 19वें राज्योत्सव पर सियासी रार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी ने इस समारोह से दूरी बना ली है. अब नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्योत्सव के बहाने सरकार पर हमला बोला है. ETV भारत से खास बातचीत में धरमलाल कौशिक ने कहा कि, 'राज्योत्सव राज्य का नहीं किसी एक व्यक्ति विशेष का उत्सव बन गया है'
धरमलाल कौशिक ने कहा कि, 'छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी को यहां भुला दिया गया है'. वहीं इस उत्सव में बीजेपी के किसी भी सदस्य के शामिल नहीं होने पर कहा कि, 'उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया, न किसी अधिकारी का फोन आया और न किसी अन्य व्यक्ति का. सिर्फ एक कार्ड दे दिया गया था'.
पढ़ें : SPECIAL: छत्तीसगढ़ की नीमा बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स, जिम्मेदारियों के बीच जिंदा रखा 'दिल'
वहीं उत्सव में लगे स्टॉल को लेकर कौशिक ने कहा कि, 'सबंधित स्टॉल में भी विभागीय अधिकारी की तस्वीर तक नहीं है. एक ही व्यक्ति की तस्वीरें हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार शिष्टाचार भूल गई है'.