रायपुर: लव जिहाद कानून को लेकर सीएम भूपेश बघेल के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि लव जिहाद कानून बनाने का हम सभी स्वागत करते हैं और ये कानून शीघ्र अमल में लाना चाहिए.
नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सीएम भूपेश बघेल का बिना नाम लिए उनपर निशाना साधा. कौशिक ने कहा कि इस पर आपत्ति के कारण क्या हैं? ये भाजपा को बांटने की बात करते हैं और आपस में कितने खंडों में बंटे हैं ये देश की जनता को मालूम है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर देश की जनता ने पहले ही जवाब दे चुकी है और आने वाले समय में भी लगातार जवाब देगी.
लव जिहाद के लगातार बढ़ रहे मामले
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, 'लगातार लव जिहाद के मामले आ रहे हैं, लव जिहाद के नाम पर लोगों को जाल में फंसाने का काम किया जा रहा है. परेशान करने से आत्महत्या के लिए मजबूर होने के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं.' उन्होंने कहा कि, 'जिस प्रकार से भोली-भाली लड़कियों को फंसाने का काम किया जा रहा है. निश्चित रूप से उसके परिणाम अप्रिय घटना के रूप में सामने आते हैं.'
पढ़ें- लव जिहाद कानून पर भड़के सीएम बघेल, पूछा- क्या बीजेपी नेताओं के बच्चों पर भी लागू होगा ?
लव जिहाद कानून को लेकर बीजेपी शासित राज्यों ने की पहल
आपको बता दें कि देश में लव जिहाद के खिलाफ कानून को लेकर देश में बहस छिड़ गई है. सबसे पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी करने की बात कही है. वहीं यूपी, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून सरकार ला रही है.
सीएम भूपेश ने बीजेपी को निशाने पर लिया
सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. सीएम ने पूछा कि क्या लव जिहाद का कानून भाजपा नेताओं पर भी लागू होगा, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की है ? इस दौरान उन्होंने मुरली मनोहर जोशी, सुब्रमण्यम स्वामी और लालकृष्ण आडवानी का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है, जबकि उन्हें जोड़ने का काम करना चाहिए. एकता की बात करनी चाहिए.