इ
सिम्स के भवन का होगा निर्माण
इधर सिंहदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'मैं भागने वाला नहीं हूं इसलिए इस्तीफे की मांग न करें. हम हर तरह की जवाबदारी निभाएंगे. सिम्स के नए कैम्पस के लिए प्लान बनाया जा रहा है. राशी उपलब्ध होने के बाद भवन का निर्माण किया जाएगा. एसईसीएल से नवीन उपकरण भी जल्द ही उपलब्ध होंगे'.
धरमलाल कौशिक ने लगाया आरोप
वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस घटना में मृत बच्चों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'अग्निशमन यंत्र खरीदने के बावजूद उसे शुरू नहीं किया गया. क्या ये अव्यवस्था नहीं है?'
कौशिक के आरोपों को खारिज करते हुए सिंहदेव ने कहा कि, 'ये घटना किसी गड़बड़ी के चलते नहीं हुई. इसलिए ये संभव नहीं है. सिम्स में आग शार्ट सर्किट से लगी है. इसमें अग्निशमन यंत्र का कोई कनेक्शन नहीं है'.