रायपुर : आम नागरिकों को रियायती दरों में उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए सीएम भूपेश बघेल ने 20 अक्टूबर 2020 से श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना शुरू की (Dhanwantri Generic Medical Store brought smile on the face of poor patients) थी. शासन की सस्ती दरों में जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की पहल आम नागरिकों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं. इस योजना से लोगों के दवाई में आने वाले बेहिसाब खर्चा में लगाम लगी है, वही पॉकेट को भी बड़ी राहत मिली है.
कितना हुआ फायदा : रायगढ़ जिले में इस योजना से अब तक पौने तीन करोड़ रुपए की छूट का लाभ लोगों को मिला है. वर्तमान में जिले के कुल 11 स्थानों में श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. जहां कम दरों पर उच्च गुणवत्ता की जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है, जहां अब तक कुल 4 करोड़ 37 लाख 33 हजार 251 रुपये की दवाई बिक्री की जा चुकी है. जिसमें मिली छूट से जनसामान्य को 2 करोड़ 84 लाख 19 हजार 634 रुपये का फायदा हुआ है.
गरीबों के चेहरों पर आई खुशी : बाराद्वार निवासी श्याम लाल यादव कहते हैं कि " अशर्फी देवी हॉस्पिटल में उनके बच्चे का इलाज चल रहा था. इस दौरान वहां संचालित श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाई लेने से 70 प्रतिशत की छूट दी गई . उन्हें 1110 रूपए की मेडिसिन के लिए मात्र 346 रूपए चुकाने पड़े. तब से वह यहीं से दवाई खरीदते हैं, उनका कहना है कि यहां दवाइयां अन्य मेडिकल दुकान से सस्ती हैं.'' धरमजयगढ़ निवासी अख्तर हुसैन कहते ''वो हमेशा जेनेरिक दवाइयां को प्राथमिकता देते हैं, यह बेहतर होने के साथ सस्ती होती है.''
ये भी पढ़ें- मोर महापौर मोर द्वार अभियान के समापन में भूपेश बघेल ने की बड़ी घोषणाएं
कितनी दवा दुकानें हैं सचालित :रायगढ़ जिले में 11 दवा दुकानें संचालित हो रही हैं. जिसमें रायगढ़ शहर में दो दवा दुकानें एक अशर्फी देवी महिला चिकित्सालय और दूसरा पुराना सारंगढ़ बस स्टैण्ड में चल रहा है. वहीं जिले के सभी नगरीय निकाय मुख्यालय धरमजयगढ़, सरिया, पुसौर, लैलूंगा, बरमकेला, किरोड़ीमलनगर, घरघोड़ा, खरसिया एवं सारंगढ़ में दवा दुकान चल रही है.