रायपुर : छत्तीसगढ़ में इस बार धनतेरस के मौके पर बाजार गुलजार है.इलेक्ट्रॉनिक, सराफा, ऑटोमोबाइल और कपड़ों का बाजार खरीदारी को लेकर आश्वस्त है.दिवाली की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में अब दुकानदार अच्छी ग्राहकी की उम्मीद लगाए हैं. धनतेरस के अवसर पर राजधानी रायपुर की बड़ी दुकानों पर लोगों की भीड़ दिखाई दी.
दीपावली तक भीड़ रहने की उम्मीद : दुकानों में भीड़ दीपावली तक रहने की उम्मीद है. पूरे प्रदेश में इस बार ऑटोमोबाइल का कारोबार धनतेरस के दिन 5900 करोड़ तक पहुंच चुका है. वहीं पिछले साल की तुलना में इस बार धनतेरस में सोने पर प्रति 10 ग्राम 4000 रुपये का उछाल देखने को मिला है. बावजूद इसके लोग अपनी बजट के आधार पर ज्वेलरी खरीद रहे हैं.
कैसा रहेगा कपड़ा और सर्राफा कारोबार : धनतेरस के मौके पर कपड़े के कारोबार की बात करें तो अकेले राजधानी रायपुर में 150 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है. पूरे प्रदेश की बात करें तो ये आंकड़ा लगभग 500 करोड़ रुपए के आसपास पहुंचेगा. इसी तरह सराफा बाजार की बात धनतेरस में की जाए तो राजधानी में 550 करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है. पूरे छत्तीसगढ़ में सर्राफा बाजार का कारोबार 1000 करोड़ रुपए के होने की उम्मीद है.
''लोकतंत्र के पर्व के साथ ही धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. धनतेरस पर्व में हर सेक्टर में अन्य सालों की तुलना में उछाल आने की उम्मीद है. साल 2023 के धनतेरस में इस वजह से मार्केट बूम है.'' विक्रम सिंहदेव,कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स
इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल बाजार में भी दमदार बिक्री : वहीं इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी काफी रौनक देखने को मिल रही है. राजधानी रायपुर में कारोबारियों को 15 करोड़ और पूरे प्रदेश में 100 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है. वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में टू व्हीलर का कारोबार 70 करोड़ और फोर व्हीलर का कारोबार 130 करोड़,वहीं कमर्शियल 100 करोड़ रुपए तक पहुंचेगा. इसी तरह ऑटोमोबाइल सेक्टर में छत्तीसगढ़ की बात करें तो पूरे छत्तीसगढ़ में टू व्हीलर का कारोबार 1200 करोड़, फोर व्हीलर का 3500 करोड़ और कमर्शियल व्हीकल का कारोबार 1200 करोड़ तक पहुंचेगा.