रायपुर: डीपीजी डीएम अवस्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में नक्सल विरोधी अभियान तेज करने के लिए स्टेट लेवल कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सुरक्षाबलों के बीच बेहतर तालमेल बनाने और नक्सल विरोधी अभियान अधिक प्रभावी तरीके से चलाने पर चर्चा की गई है. कमेटी की बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, आईबी के अधिकारी, बस्तर संभाग के आईजी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे. डीजीपी ने सुरक्षाबलों के अधिकारियों को नक्सलियों की सप्लाई चेन तोड़ने के निर्देश दिए हैं. उनका कहना है कि नक्सलियों तक पहुंचने वाले राशन, दवाई और हथियारों की सप्लाई चेन तोड़कर प्रभावी कार्रवाई की जा सकती है.
पढ़ें: राज्यपाल अनुसुइया उइके होम क्वॉरेंटाइन, लोगों से सावधानी बरतने की अपील
स्टेट कोऑर्डिनेशन कमेटी लेवल की बैठक में डीजीपी अवस्थी ने कहा कि बारिश के बाद आगामी तीन माह में नक्सलियों के विरूद्ध और अधिक तेजी से ऑपरेशन चलाया जाएगा. उन्होंने सभी अधिकारियों को नक्सल विरूद्ध अभियान की आगामी कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. अवस्थी ने नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन तेज करने और पुल-पुलियों का निर्माण तेजी से किए जाने के लिए निर्देश दिए हैं. सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे कोर एरिया वाले स्थानों पर प्लानिंग करके नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं. नक्सलियों के साथ उनके समर्थकों पर भी कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है.
पढ़ें: जगदलपुर: NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण का विरोध, कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
बैठक में स्पेशल डीजी सीआरपीएफ सेंट्रल जोन कुलदीप सिंह, एडीजी बीएसएफ एसएल थाओसेन, एडीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, आईजी सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ प्रकाश डी, आईजी आईटीबीपी छोटाराम जाट, डीआईजी कांकेर डॉक्टर सजीव शुक्ला, डीआईजी एसआईबी ओपी पाल, ज्वाइंट डायरेक्टर आईबी समीर एस शामिल हुए थे.