रायपुर: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा. डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसके आदेश जारी किए हैं.
लॉकडाउन में लगातार पुलिस अधिकारी और कर्मचारी चौराहों, पिकेट्स, पेट्रोलिंग और अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे हैं. धीरे-धीरे बाजार खुलने के बाद शहरों में लोगों का आवागमन हो रहा है. इस बीमारी से बचने के लिए जिले के डॉक्टर अधिकारी से बात कर आवश्यकतानुसार छोटे-छोटे ग्रुप में पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराए जाएंगे.