रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियां तेज हो गई है. हत्या-लूट के अलावा जुआ, सट्टा और अवैध शराब का जमकर कारोबार हो रहा है. इसकी शिकायतें भी लगातार बढ़ गई थी. ऐसे में डीजीपी डीएम अवस्थी ने समीक्षा बैठक में सभी जिलों के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि तंबू लगाकर जुआ चलेगा और डीजीपी डीएम अवस्थी को पता भी नहीं चलेगा, यह सोचते हो तो बच्चे हो आप लोग. सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए. यदि ऐसा नहीं किए तो पुलिस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारियों की बदमाशी?
ऑनलाइन हुई इस समीक्षा बैठक में डीजीपी डीएम अवस्थी आज आक्रामक रूप में दिखाई दिए. उन्होंने सभी जिलों के एसपी को यहां तक कह दिया कि थाना प्रभारियों की बदमाशी को एसपी क्यों नजर अंदाज कर रहे हैं, उनपर कार्रवाई क्यों नहीं होती है. इसके साथ ही अधिकारियों को इस महीने क्राइम के आंकड़े जल्द कम करने के निर्देश दिए हैं.
नारायणपुर नक्सली हमला: डीजीपी डीएम अवस्थी ने उच्चाधिकारियों के साथ की बैठक
उन्होंने कहा कि महिला अपराधों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. महिला और बाल अपराधों के लिए बनाई गई सेल शीघ्रता से कार्रवाई करें. जिससे महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम लगाई जा सके. शहर के ऐसे इलाके जो सुनसान हो एवं जहां छेड़खानी की घटनाएं अधिक होती हो, वहां महिला पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए.
चिटफंड कंपनी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक खुद ऐसे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाएं, जिनका सूचना तंत्र मजबूत हो. डीजीपी ने चिट फंड मामलों में शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सायबर अपराधों पर तत्काल कार्रवाई करें. पुराने प्रकरणों को शीघ्रता से जांच कर निराकरण के निर्देश दिए हैं. डीएम अवस्थी ने विभागीय जांचों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए. बैठक में तमाम आईजी और एसपी उपस्थित रहे.