ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी और उनके परिवार की समस्या सुलझाने DGP ने जारी किया नंबर

कोरोना काल में पुलिसकर्मियों की समस्या को देखते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने उनके और उनके परिजनों के लिए एक नंबर जारी किया है. इस नंबर के जरिए पुलिसकर्मी या उनके परिजन अपनी समस्या सीधे डीजीपी को भेज सकते हैं.

dgp dm awasthi released number
डीजीपी डीएम अवस्थी
author img

By

Published : May 13, 2021, 10:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की गंभीर समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए एक पहल की है. उन्होंने एक वॉट्सएप नंबर जारी किया है. जिसमें पुलिसकर्मी और उनके परिजन 9479162319 पर संक्षेप में अपनी समस्या भेज सकते हैं.

तत्काल किया जाएगा समाधान

जारी किए गए नंबर पर ऐसे पुलिसकर्मी या उनके परिजन संपर्क कर सकते हैं जो कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित हैं. या अन्य कोई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. इसके साथ ही उन्हें किसी प्रकार की आपातकालीन आवश्यकता होगी तो वो भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा भी यदि पुलिसकर्मी और उनके परिजन किसी अन्य कारण से परेशान हैं और समस्या के तत्काल समाधान की जरूरत है, तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

डीजीपी खुद सुलझाएंगे समस्या

DGP डीएम अवस्थी वॉट्सएप पर आने वाली सभी समस्याओं के निराकरण पर खुद नजर रखेंगे. डीजीपी पीड़ित पुलिसकर्मी और परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण भी करेंगे.

जगदलपुर में कंटेनमेंट जोन बनाने का वार्डवासियों ने किया विरोध

घर बैठे कर सकते बता सकते हैं समस्या

डीजीपी अवस्थी ने बताया कि कोरोना महामारी के समय पुलिसकर्मी कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में वे और उनके परिजन संक्रमित भी हो रहे हैं. कई लोगों का निधन भी हुआ है. ऐसी विषम परिस्थितियों में कई पुलिसकर्मी और उनके परिजन गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, कैंसर, किडनी, लीवर और अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे वॉट्सएप पर ही अपनी समस्या लिखकर भेज दें. वे खुद उनका परीक्षण कर तत्काल निराकरण करेंगे.

ऐसे भेज सकते हैं समस्या

पुलिसकर्मी या उनके परिजन वॉट्सएप नंबर 9479162319 पर अपनी समस्या संक्षिप्त में लिख कर भेजें. उन्हें एक लिंक प्राप्त मिलेगी. जिस पर क्लिक करते ही नाम, पता, मोबाईल नंबर, समस्या जैसी सामान्य जानकारी भरनी होगी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय उनसे संपर्क करेगा. डीजीपी डीएम अवस्थी खुद सभी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित पुलिसकर्मी या उनके परिजनों से बात करेंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ डीजीपी डीएम अवस्थी ने कोरोना महामारी के इस दौर में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की गंभीर समस्याओं के तत्काल निराकरण के लिए एक पहल की है. उन्होंने एक वॉट्सएप नंबर जारी किया है. जिसमें पुलिसकर्मी और उनके परिजन 9479162319 पर संक्षेप में अपनी समस्या भेज सकते हैं.

तत्काल किया जाएगा समाधान

जारी किए गए नंबर पर ऐसे पुलिसकर्मी या उनके परिजन संपर्क कर सकते हैं जो कोरोना संक्रमण से गंभीर रूप से पीड़ित हैं. या अन्य कोई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. इसके साथ ही उन्हें किसी प्रकार की आपातकालीन आवश्यकता होगी तो वो भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा भी यदि पुलिसकर्मी और उनके परिजन किसी अन्य कारण से परेशान हैं और समस्या के तत्काल समाधान की जरूरत है, तो वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

डीजीपी खुद सुलझाएंगे समस्या

DGP डीएम अवस्थी वॉट्सएप पर आने वाली सभी समस्याओं के निराकरण पर खुद नजर रखेंगे. डीजीपी पीड़ित पुलिसकर्मी और परिजनों से वीडियो कॉल पर बात कर समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निराकरण भी करेंगे.

जगदलपुर में कंटेनमेंट जोन बनाने का वार्डवासियों ने किया विरोध

घर बैठे कर सकते बता सकते हैं समस्या

डीजीपी अवस्थी ने बताया कि कोरोना महामारी के समय पुलिसकर्मी कर्तव्यनिष्ठा के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में वे और उनके परिजन संक्रमित भी हो रहे हैं. कई लोगों का निधन भी हुआ है. ऐसी विषम परिस्थितियों में कई पुलिसकर्मी और उनके परिजन गंभीर बीमारियों जैसे हृदय रोग, कैंसर, किडनी, लीवर और अन्य गंभीर बीमारियों से भी जूझ रहे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पुलिस मुख्यालय नहीं आ पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. वे वॉट्सएप पर ही अपनी समस्या लिखकर भेज दें. वे खुद उनका परीक्षण कर तत्काल निराकरण करेंगे.

ऐसे भेज सकते हैं समस्या

पुलिसकर्मी या उनके परिजन वॉट्सएप नंबर 9479162319 पर अपनी समस्या संक्षिप्त में लिख कर भेजें. उन्हें एक लिंक प्राप्त मिलेगी. जिस पर क्लिक करते ही नाम, पता, मोबाईल नंबर, समस्या जैसी सामान्य जानकारी भरनी होगी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय उनसे संपर्क करेगा. डीजीपी डीएम अवस्थी खुद सभी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित पुलिसकर्मी या उनके परिजनों से बात करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.